मुंबई (आईएएनएस)। Happy Birthday Jeetendra: बेशक आप इस बारे में नहीं बता पाए कि रवि कपूर कौन हैं पर बॉलीवुड के ऑलटाइम हिट सुपरस्टार और अपने दौर में महिलाओं के दिल की धड़कन रहे जीतेंद्र का एक और नाम जंपिंग जैक आपको हमेशा याद रहा। अपनी एर्नजेटिक डांसिंग स्टाइल के चलते ये टाइटिल हासिल करने वाले जीतेंद्र आज 78 साल के हो गए। खुद ही फिल्मों की चमक दमक से खुद को अलग कर चुके इस लीजेंड्री एक्टर को एक दौर में दुनिया के हर कोने में रहने वाले हिंदी फिल्मों के शौकीनों के बीच शोहरत हासिल थी।

अलग पहचान

जीतेंद्र को आज भी लोग उनकी हंसमुख स्क्रीन इमेज, पर्दे पर एक जैंटिलमैन लुक के साथ नजर आने और सबसे ऊपर लगभग हर वक्त सफेद डांसिंग शूज पहने हुए दिखने के लिए याद करते हैं। ये सब कुछ जैसे उनका ट्रेडमार्क बन चुका था। आइये उनके बर्थडे पर नजर डालते हैं बिलकुल शुरूआत से उनके सफर पर।

जीतेंद्र का सफर

रवि कपूर यानि जीतेंद्र का जन्म 7 अप्रैल, 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उन्होंने मुंबई में सेंट सेबेस्टियन के गोयन हाई स्कूल में पढ़ाई की और फिर सिद्धार्थ कॉलेज में हायर स्टडीज के लिए एडमीशन लिया। वी. शांताराम की "नवरंग" में जीतेंद्र को बॉलीवुड ब्रेक मिला। इसके बाद गीत गाया पत्थरों ने (1964), फ़र्ज़ (1967), कारवां (1971), परिचय (1972), खुशबू (1975), किनारा (1977), धर्म वीर, जुदाई (1980), मेरी आवाज़ सुनो (1981), हिम्मतवाला (1983), और खुद्दगर्ज (1987) जैसी कई हिट फिल्में दीं, जिन्होंने उन्हें उस दौर का सुपरस्टार बना दिया। जीतेंद्र नेअपने करियर में 200 से अधिक फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है, जिनमें से 120 से अधिक हिट रहीं! यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसके करीब पहुचने का सपना बहुत कम एक्टर देख सकते हैं। जीतेंद्र ने 60 के दशक से 90 के दशक तक फिल्मों में काम किया लेकिन 70 और 80 के दशक में वे सबसे ज्यादा कामयाब रहे और कह सकते हैं कि उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया।

happy birthday jeetendra: बॉलीवुड के जंपिग जैक के नाम से मशहूर इस एक्टर का असली नाम था रवि कपूर

हर हिरोइन के साथ हिट

सत्तर के दशक में, उन्होंने हेमा मालिनी, रेखा और रीना रॉय जैसी अपने दौर की सभी टॉप एक्ट्रेसेज के साथ एक हिट जोड़ी बनाई। अस्सी के दशक में, उन्होंने जया प्रदा के लिए एक हिट को एक्टर के रूप में शुरुआत की, लेकिन असली कामयाबी उनको श्रीदेवी के साथ मिलकर मिली उनकी 1983 की सुपरहिट, फिल्म हिम्मतवाला ने सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए। यह फिल्म बॉलीवुड हीरोइनों के बीच से श्रीदेवी को तो टॉप पर ले ही गई, इन दोनों की जोड़ी भी जबरदस्त कामयाब हुई और दोनों ने एक साथ जस्टिस चौधरी, मकसद, मवाली और तोहफा सहित कॉर्मशियल हिट की छड़ी लगा दी।

जंपिंग जैक का टाइटिल

बॉलीवुड डांसिंग की चर्चा बॉलीवुड के जंपिंग जैक जीतेंद्र के बिना पूरी नहीं हो सकती है। जीतेंद्र की अनोखी डांसिंग स्टाइल को हिम्मतवाला के गानों नैनो में सपना, ताकी ओ ताकी, फ़र्ज मूवी में मस्त बहारों का मैं आशिक और हमजोली फिल्म के सॉन्ग ढल गया दिन से जो पहचान मिली वो आज तक सदाबहार बनी हुई है। जीतेंद्र को उनके डांसिंग के अलावा खास ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी याद किया जाता है। वे फिल्मों ज्यादातर बेहद सॉफिस्टीकेटेड कपड़ों में ही नजर आते रहे हैं। अपनी सफेद पैंट औऱ सफेद जूतों से उन्होंने एक निजी फैशन ट्रेंड स्टार्ट कर दिया था जो उस समय काफी पाप्युलर हुआ। कहते हैं कि फिल्म फर्ज के सॉन्ग मस्त बहारों का मैं आशिक के लिए जो कपड़े उन्होंने रैंडमली सलेक्ट किए थे वो ही बाद में बॉलीवुड में उनकी ट्रेडमार्क स्टाइल बन गई। कुछ अर्सा पहले जब एक डांस रियल्टी सो पर उनसे उनकी ड्रेसिंग को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने मुस्करा कर कहा कि सफेद या लाइट कलर वो इसलिए पहनते रहे हैं क्योंकि डार्क कपड़ों में उनका कद छोटा लगता था।

happy birthday jeetendra: बॉलीवुड के जंपिग जैक के नाम से मशहूर इस एक्टर का असली नाम था रवि कपूर

हेमा मालिनी से शादी टूटी

बहुत कम लोग जानते हैं कि ड्रीम गर्ल हेमामालिनी के साथ उनकी शादी होते होते रह गई। आमतौर पर लोगों को यही पता है कि फिल्ममेकर एकता कपूर और एक्टर तुषार कपूर के फादर जीतेंद्र ने अपने टीनएज लव शोभा से शादी की और अब एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे है, पर हेमा मालिनी की बायोग्राफी लिखने वाले राम कमल मुखर्जी ने अपनी किताब हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में एक जगह जिक्र किया है कि हेमा की मां जया चक्रवर्ती शादीशुदा धर्मेंद्र के साथ अपनी बेटी के अफेयर से खुश नहीं थीं और उन्होंने प्रेशर डाल कर जीतेंद्र के साथ उनकी मैरिज फिक्स कर दी। पैपराजी से बचने के लिए दोनों परिवारों ने चुपके ये शादी हेमा के चेन्नई के रेजिडेंस पर धरम सीधे शोभा को साथ लेकर चेन्नई हेमा के घर शादी के समय पहुंच गए। इस तरह मां के मना करने पर भी हेमा धरम जी के साथ चली आईं और जीतेंद्र ने शोभा से ही शादी की।

फिल्हाल लाइम लाइट से दूर

तुषार कपूर का कहना कि उनके पिता ने फिल्मों में काम करना खुद ही बंद कर दिया क्योंकि उन्हें फिल्मों में फादर और बड़े भाई के करेक्टर या सपोर्टिंग रोल ऑफर होने लगे जो वो नहीं करना चाहते थे। बहरहाल अब वो अपनी फेमिली और बॉलीवुड के मित्रों के साथ समय बिताते हैं और बेटी एकता के साथ उसके काम में हेल्प करते हैं। जीतेंद्र के जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए तुफार ने एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk