नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड की हसीन अदाकारा करिश्मा कपूर आज 48 साल की हो गयी है। फैंस ने करिश्मा को बर्थडे पर खूब बधाइयां दी। करिश्मा ने अपने एक्टिंग करियर में कई तरह की फिल्मों में काम किया है। करिश्मा ने रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक सभी तरह की फिल्मों में काम किया है। 90 के दशक में करिश्मा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था। करिश्मा के 48वें जन्मदिन पर देखिए उनकी टॉप 5 फिल्में।

हीरो नंबर 1
इस फिल्म में करिश्मा ने एक मासूम भारतीय लड़की की भूमिका निभाई है, जो अपने परिवार को अपने जीवन के प्यार से शादी करने के लिए मनाने की कोशिश करती है। वर्ष 1997 में रिलीज हुई इस फिल्म में करिश्मा के साथ गोविंदा, परेश रावल, कादर खान और हिमानी शिवपुरी भी थे। इस फिल्म के लिए करिश्मा को जी सिने-सर्वश्रेष्ठ एक्टरअवार्ड महिला के लिए नॉमिनेट किया गया था।

राजा हिंदुस्तानी
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निशट आमिर खान के साथ करिश्मा की यह फिल्म दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गयी थी। इस फिल्म में करिश्मा ने एक अमीर लड़की की भूमिका निभाई जिसे एक टैक्सी ड्राइवर से प्यार हो जाता है, बाद में उसका परिवार उनके बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करता है। कल्ट सिनेमा की 'राजा हिंदुस्तानी' ब्लॉकबस्टर हिट रही और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसने अपनी अद्भुत कहानी और गानों के लिए प्रशंसकों से बहुत सराहना बटोरी। राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा को अपनी एक्टिंग के लिए 'फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार-महिला' मिला था ।

कुली नंबर 1
इस फिल्म में करिश्मा ने कादर खान की बेटी की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में गोविंदा जो एक कुली है वह झूठ बोलकर करिश्मा से शादी कर लेते है। फैंस ने फिल्म में करिश्मा के अभिनय की सराहना की। डेविड धवन द्वारा निर्देशित, 'कुली नंबर 1' एक कॉमेडी फिल्म थी जो 1993 की हिट फिल्म 'चिन्ना मपिल्लई' की रीमेक थी।

दिल तो पागल है
फिल्म दिल तो पागल है ट्राई एंगल लव स्टोरी है। फिल्म में करिश्मा ने एक डांसर की भूमिका निभाई, जिसे बाद में अपने सबसे अच्छे दोस्त (शाहरुख खान) से प्यार हो जाता है। यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'दिल तो पागल है' एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी मुख्य भूमिका में थीं, जबकि अक्षय कुमार एक विशेष भूमिका में नजर आए थे। करिश्मा कपूर ने 'दिल तो पागल है' में अपनी भूमिका के लिए 'फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता-महिला' और 'सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- महिला' का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था।

बीवी नंबर 1
इस फिल्म में करिश्मा ने एक घरेलू महिला का किरदार निभाया था। इस फिल्म में करिश्मा जो अपने पति के खिलाफ खड़ी हो जाती है क्यों कि उनका पति दूसरी महिला के साथ संबंध में पड़ जाता है। डेविड धवन की द्वारी बनायी गयी 'बीवी नंबर 1' 1995 की हिट तमिल फिल्म 'साथी लीलावती' की रीमेक थी, जिसमें सलमान खान, सुष्मिता सेन, अनिल कपूर और तब्बू ने भी मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं। इस फिल्म में उनकी भूमिका के लिए करिश्मा को 'फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता-महिला पुरस्कार' के लिए नॉमिनेट किया गया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk