मुंबई। कार्तिक आर्यन, का जन्म 22 नवंबर, 1990 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। आज 29 साल के हो गए कार्तिक, इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए  अपने होम टाउन से नवी मुंबई आये थे। किसी भी दूसरे एस्पायरिंग एक्टर की तरह वे भी सपनों की एक पोटली लेकर इस माया नगरी में आये थे। अब यह कार्तिक का टैलेंट और डैडिकेशन ही था जिसने उन्हें भीड़ से अलग खड़ा कर दिया था।

happy birthday kartik aaryan: जाने बॉलिवुड स्टार बनने की उनकी कहानी तस्वीरों की जुबानी

उनका वास्तविक नाम कार्तिक तिवारी था जिसे बाद में बदलकर आर्यन कर लिया था। उनके पेरेंटस डॉक्टर हैं, पापा बाल रोग विशेषज्ञ हैं, और मां, माला गायनोक्लॉजिस्ट हैं। कार्तिक ने नवी मुंबई के डी वाई पाटिल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से जैव प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने आये खे और तभी वो सीक्रेटली अपने एक्टिंग में करियर बनाने के सपने को पूरा करने का प्रयास करने लगे थे।happy birthday kartik aaryan: जाने बॉलिवुड स्टार बनने की उनकी कहानी तस्वीरों की जुबानी
कॉफ़ी विद करण में कार्तिक आर्यन ने बताया था कि वह अपनी क्लासेज बंक करके मुंबई ऑडिशन में भाग लेने के लिए आते थे। उन्होंने नवी मुंबई में अपनी एजुकेशन के दौरान ही मॉडलिंग असाइनमेंट लेना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं इस अवधि में उन्होंने कई फिल्मों के लिए असफल ऑडिशन भी दिया, और साथ ही एक एक्टिंग स्कूल भी ज्वाइन किया। हांलाकि 2011 में अपनी पहली फिल्म प्यार का पंचनामा साइन करने के बाद ही उन्होंने अपने माता-पिता को अभिनेता बनने की इच्छा के बारे में बताया। अपने पहले सिल्वर स्क्रीन रोल को निभाते समय वे कॉलेज के तीसरे साल में थे।

happy birthday kartik aaryan: जाने बॉलिवुड स्टार बनने की उनकी कहानी तस्वीरों की जुबानी

यहां तक पहुंचने का कार्तिक का सफर आसान नहीं था बल्कि उन्हें काफी स्ट्रगल करनी पड़ी थी।फाइनेंशियल क्राइसेस के चलते वे नवी मुंबई में 12 दूसरे एस्पायरिंग एक्यर के साथ एक अपार्टमेंट शेयर करते थे। कार्तिक आर्यन ने यह भी बताया कि वे ऑडिशन के लिए लोकल ट्रेनों से दो घंटे की जर्नी करके रोजाना मुंबई आते थे। यह सिलसिला तब तक चला जब तक लव रंजन ने उनके टैलेंट को पहचान कर अपनी फिल्म में मौका नहीं दिया। यह फिल्म थी प्यार का पंचनामा, जिसमें उनका चार मिनट का मोनोलॉग ङस समय तक हिंदी फिल्म के लिए किया गया सबसे लंबा सोलो शॉट था।

happy birthday kartik aaryan: जाने बॉलिवुड स्टार बनने की उनकी कहानी तस्वीरों की जुबानी

शोबिज में कार्तिक आर्यन की अब तक की जर्नी काफी अच्छी रही है। ब्लॉकबस्टर हिट से शुरूआत के बाद, उन्हें कृति सैनन के साथ रोमांटिक कॉमेडी लुका चुप्पी के लिए भी बहुत सराहना मिली। जल्द ही भूमी पेडणेकर और अनन्या पांडे के साथ वे 1978 की फिल्म पति पत्नी और वो की रीमेक में नजर आएंगे। इसके साथ ही वे आकाश वाणी (2013), कांची: द अनब्रेकेबल (2014), प्यार का पंचनामा 2 (2015) और सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) जैसी फिल्मों भी नजर आ चुके हैं।

happy birthday kartik aaryan: जाने बॉलिवुड स्टार बनने की उनकी कहानी तस्वीरों की जुबानी

रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके कार्तिक अब एक अलग जॉनर में हाथ आजमाने जा रहे हैं। वे हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 2 का हिस्सा बनने के लिए एकदम तैयार हैं। मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में, कार्तिक ने कहा कि उन्हें फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए शूट करने में बेहद मजा आया। उन्होंने कहा कि भूल भुलैया इस जॉनर में उनकी फेवरेट मूवी रही है और इसके पार्ट वन में वे अक्षय कुमार के स्टाइल के फैन हो गए थे।फिल्म की फ्रेंचाइजी को अगले पायदान पर ले जाने के लिए वे बेहद एक्साइटेड हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk