कानपुर। 11 दिसंबर 1934 को अफगानिस्तान के काबुल में जन्में सलीम अजीज दुर्रानी भारत के मशहूर क्रिकेटरों में शुमार रहे हैं। सलीम ने 60-70 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में भी सलीम का कोई जवाब नहीं था। उस दौर में एक ऑलराउंडर की भूमिका काफी अहम हुआ करती थी, सलीम ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

भारत की तरफ से खेले हैं 29 टेस्ट
सलीम दुर्रानी भारत के बेहतरीन आलराउंडर रहे हैं। सलीम बाएं हाथ से गेंदबाजी भी करते थे और बल्लेबाजी भी। साल 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुर्रानी ने अपना टेस्ट सफर शुरु किया था। उनकी बल्लेबाजी की खासियत थी कि वह बड़े-बड़े छक्के आसानी से लगा देते थे। 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में दुर्रानी ने कुल 29 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 1202 रन बनाए, इसमें एक शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं। अगर गेंदबाजी की बात करें तो इस खिलाड़ी के नाम 75 विकेट भी दर्ज हैं।


नो दुरानी - नो टेस्ट

सलीम दुर्रानी उन क्रिकेटर्स में शुमार हैं जो दर्शकों के काफी चहेते रहे हैं। स्टेडियम में मौजूद दर्शक 'वी वांट सिक्स' चिल्लाते थे तो दुर्रानी वहीं छक्का लगा देते थे। जनता का उनके लिए प्यार ही था, जब 1973 में कानपुर टेस्ट में दुर्रानी को प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया तो दर्शकों ने इस मैच का बहिष्कार कर दिया। 'नो दुरानी-नो टेस्ट' का साइन बोर्ड लेकर लोग स्टेडियम में बैठे थे।

फिल्म में भी किया है काम
83 साल के हो चुके सलीम सिर्फ अपने खेल नहीं बल्कि लुक्स को लेकर भी फेमस रहे। वह बेहद स्टाइलिश और हैंडसम क्रिकेटर माने जाते थे। 1973 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद दुर्रानी ने एक फिल्म में भी काम किया। इस साल बी.आर इशारा के निर्देशन में बनी फिल्म 'चरित्र' रिलीज हुई थी जिसमें सलीम दुर्रानी के साथ परवीन बॉबी भी थीं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk