मुंबई। शांतनु मुखर्जी बॉलीवुड में शान के नाम से फेमस हुए और उन्हें पहली कामयाबी एल्बम 'रूप तेरा मस्ताना' और 'लवोलॉजी' से मिली जिनके बाद वे युवाओं के दिलों पर राज करने लगे। उसके बाद आया 'तन्हा दिल' भी उतना ही लोकप्रिय हुआ। मिडडे की रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड में, उन्होंने 1999 'प्यार में कभी कभी'  के गाने 'मुसु मुसु हासी' और 'वो पहली बार' सांग से दस्तक दी और अपनी जगह बनाई।इसके बाद वो लोकप्रियता की सीढ़ियां चढ़ते गए। उनके पाप्युलर गाने थे : 'तूने मुझे पहचाना नहीं', 'वो लडकी है कहां', 'ओ हमदम सुनियो रे', और 'कुछ तो हुआ है' आदि रहे। नीचे दिए सिंगिंग स्टार उस समय शान के सामने डटे हुए थे।

happy birthday shaan: 90 के दशक में अपनी रेशमी आवाज से मशहूर हुआ ये सिंगर,ये 5 गायक थे सामने

उदित नारायण: इस समय सबसे कामयाब सिंगर के तौर पर उदित नारायण छाये हुए थे। उन्होंने कई सुपर हिट फिल्मों में अपनी आवाज दी और अपने दौर के हर बड़े सितारे के लिए गाया। 90 के दशक में वे मेल प्लेबैक सिंगर के रूप में सबसे अधिक डिमांड में थे। उदित के पाप्युलर सांग: 'पहला नशा', 'जादु तेरी नजर', 'तू चीज बड़ी है मस्त', 'दिल तो पागल है', 'मेहंदी लगा के रखना', 'परदेसी परदेसी', 'कुछ कुछ होता है', 'चांद छुपा बादल में', आदि के साथ ये लिस्ट एंडलेस है।

कुमार शानू: 'आशिकी' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले कुमार शानू ने नारायण को कड़ी टक्कर दी। नदीम श्रवण, जतिन ललित और अनु मलिक जैसे संगीतकारों के साथ तालमेल खूब कामयाब रहा। शानू के फेमस सांग: 'अब तेरे बिन जी लेंगे हम', 'मेरा दिल भी कितना पागल है', 'सोचेंगे तुम्हे प्यार', 'ये काली काली आंखें', 'एक लड़की को देखा तो', और 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' आदि।

सोनू निगम: हांलाकि सोनू निगम आज भी प्लेबैक कर रहे हैं, लेकिन उनका वो अब उतने प्रभावी नहीं रहे है जितने हुआ करते थे। 1995 में बेवफा सनम के लिए 'अच्छा सिला दिया तूने' गाने के बाद सोनू एक फेमिलियर नाम बन गए थे। पाप्युलर सांग्स: 'संदेसे आते हैं', 'इश्क बिना क्या जीना यारा', 'पंछी नादियां', 'ये दिल दीवाना', 'साथिया' और 'कल हो ना हो' आदि। उनके पॉप सांग 'मुझे रात दिन', 'बिजुरिया', और 'मैं हूं दीवाना तेरा' ने भी खासी पाप्युलैरिटी गेन की थी।

अभिजीत भट्टाचार्य: 1994 में 'ओले ओले' गीत के साथ लाइम लाइट में आए अभिजीत भट्टाचार्य ने उस समय के अधिकांश अभिनेताओं के लिए गाने गाये। उनकी अलग सी साफ्ट वॉइस लोगों को काफी पसंद आई। पाप्युलर सांग्स: 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं', 'ये तेरी आंखें झुकी झुकी', 'वादा रहा सनम', 'बड़ी मुशकिल है खोया मेरा दिल', 'आंखों में बसे हो तुम', 'चांद तारे तोड़ लाऊं', और 'मेरे ख्यालों की मलिका' आदि।

लकी अली: फेमस वेटेनर कॉमेडी एक्टर महमूद के बेटे, लकी अली ने अपने पहले एल्बम 'सुनो' (1996) के साथ हिंदी पॉप की दुनिया में तूफान ला दिया। इसे आज भी पॉप स्टाइल के बेस्ट एल्बम में बेस्ट माना जाता है। इसका गाना सनम आज भी फैन्स के जहन में ताजा है। उन्होंने 2000 में रिलीज हुई कहो ना प्यार है के लिए सुपर हिट सांग 'कहो ना प्यार है' भी गाया था। लकी ने सुर और कांटे जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk