'हंसते-हंसते ला सकता हूं आंखों में पानी'
फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के सक्सेस सेलीब्रेशन को लेकर किंग खान आज-कल फिल्म की टीम के साथ अलग-अलग शहरों में जाकर अपने फैन्स से मिल रहे हैं. इस दौरान जब वह कानपुर आए तो यहां भी बातों-बातों में उन्होंने अपने दिल के कुछ राज खोले. इन्हीं में से एक राज ने लोगों को तब शांत कर दिया, जब शाहरुख ने बताया कि अब तो कैमरे के सामने एक्सप्रेश्ांस दे देकर असल जिंदगी के अंदाज भूलता जा रहा हूं. उन्होंने कहा, 'अगर कोई कह दे रोने को तो हंसते-हंसते कुछ ही सेकेंड्स में रो कर दिखा सकता हूं.' शाहरुख का कहना है, 'घर पर भी बच्चों के साथ कभी खेलते वक्त सोच में पड़ जाता हूं कि उफ ये तो मेरी रियल लाइफ है और यहां अपने ही बच्चों के साथ मै असल जिंदगी जी रहा हूं'.

एक नजर किंग खान के कॅरियर पर
शाहरुख खान रोमांटिक से लेकर थ्रिलर फिल्मों में अभी तक लगभग 75 हिन्दी फिल्मों में काम कर चुके है. आपको बता दें कि शाहरुख और दिलीप कुमार दो ही लोग ऐसे है जिन्होंने फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड आठ बार जीता है. वहीं 2005 में भारत सरकार की ओर से उन्हें भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए पद्म श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. शाहरुख की कुछ फ़िल्में जैसे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे' (1995), 'कुछ कुछ होता है' (1998), 'देवदास' (2002), 'चक दे​​! इंडिया' (2007), 'ओम शांति ओम' (2007) और 'रा वन' (2011) अब तक की सबसे बड़ी हीट फ़िल्मों में रही हैं. वहीं फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' (2001), 'कल हो ना हो' (2003) और 'वीर ज़ारा' (2006) जैसी कुछ और फिल्में भी है, जिन्हें दर्शकों कभी भुला नहीं पाएंगे. शाहरुख और जानेमाने निर्माता-निर्देशक करण जौहर की जोडी ने कई रोमांटिक फिल्में बॉलीवुड को दी है. वर्ष 1997 में फिल्म 'दिल तो पागल है' से लेकर वर्ष 2012 में आई फिल्म 'जब तक है जान' तक यश चोपडा ने हिट फिल्में दी, जिसे शाहरुख ने रूपहले पर्दे पर उतारा.

जब हैप्पी न्यू ईयर ने तोड़े रिकॉर्ड
उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने भी शुरुआती तीन दिनों में ही कमाल दिखा दिया. फिल्म ने पहले दो दिनों की कमाई के मामले में भी इतिहास रच दिया. इस मामले में इस फिल्म ने नंबर वन रही फिल्म धूम थ्री के दो दिनों के 70 करोड़ की कमाई के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

बेहतरीन पिता भी हैं शाहरुख
शाहरुख एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे पिता भी है. वे अपने करियर के साथ अपने बच्चों को भी पूरा वक्त देते है. इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी गौरी खान ने किया है. उनका कहना है कि हमेशा अपने बिजी से बिजी शेड्यूल में भी वे अपने बच्चों के लिए समय निकाल ही लेते हैं और जो थोड़ा भी समय अपने बच्चों को देते हैं उसमें हमेशा उनकी कोशिश होती है कि उन्हें कुछ अच्छा ही सिखा सकें.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk