कानपुर। 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में जन्में शिखर धवन भारत के बेहतरीन लेफ्ट हैंडेड बैट्समैनों में एक हैं। धवन की बल्लेबाजी की खासियत है कि वह बेखौफ बल्लेबाजी करते हैं। इसका सबूत वह कई बार दे चुके। टीम इंडिया में बतौर ओपनर रोहित-शिखर की जोड़ी काफी सुपरहिट है।

happy birthday shikhar dhawan: फेसबुक पर दो बच्चों की मां को देख दिल दे बैठे गब्बर,ऐसी है उनकी मैरिड लाइफ

क्रिकेट से इतर उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो धवन ने 2012 में आयशा मुखर्जी से शादी की थी। जोकि उनसे 10 साल बड़ी हैं।आयशा एक ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर रह चुकी हैं। हालांकि शादी के बाद अब वह अपना परिवार संभाल रहीं।

happy birthday shikhar dhawan: फेसबुक पर दो बच्चों की मां को देख दिल दे बैठे गब्बर,ऐसी है उनकी मैरिड लाइफ

शिखर और आयशा दरअसल पहली बार सोशल मीडिया पर मिले थे। एक दिन गब्बर साथी खिलाड़ियों के साथ बैठकर फेसबुक चला रहे थे। तभी उनकी नजर आयशा पर पड़ी। उन्होंने तुरंत आयशा की प्रोफाइल चेक की और उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी। आयशा ने भी उसे एसेप्ट कर लिया फिर दोनों की बातें शुरु हो गईं।

happy birthday shikhar dhawan: फेसबुक पर दो बच्चों की मां को देख दिल दे बैठे गब्बर,ऐसी है उनकी मैरिड लाइफ

दोस्त बनने के बाद दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरु हुआ। दोस्ती फिर प्यार में बदल गई। धवन और आयशा एक-दूसरे को चाहने लगे थे। फिर दोनों ने शादी का मन बनाया लेकिन धवन के घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था क्योंकि आयशा पहले से शादीशुदा और दो बच्चों की मां थी। शिखर ने किसी तरह अपने पैरेंट्स को मनाया और फिर 30 अक्टूबर 2012 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

happy birthday shikhar dhawan: फेसबुक पर दो बच्चों की मां को देख दिल दे बैठे गब्बर,ऐसी है उनकी मैरिड लाइफ

धवन ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज 2010 में किया था। कहते हैं धोनी ने वीरू की जगह धवन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी और गब्बर ने दोबारा मुड़कर नहीं देखा। पिछले 9 सालों में शिखर ने भारत के लिए कई मैच विनिंग इनिंग्स खेली हैं। बाएं हाथ का यह ओपनर भारत के लिए 133 वनडे खेल चुका है जिसमें 44.50 की औसत से 5518 रन बनाए हैं। इसमें 17 शतक और 27 अर्धशतक भी शामिल हैं।

happy birthday shikhar dhawan: फेसबुक पर दो बच्चों की मां को देख दिल दे बैठे गब्बर,ऐसी है उनकी मैरिड लाइफ

वनडे में धवन के नाम एक अनोखा रिकाॅर्ड दर्ज है। वह एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, शिखर धवन ने 118 पारियां खेलकर पांच हजार का आंकड़ा छुआ। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज लेफ्ट हैंड बैट्समैन है। धवन के अलावा पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा ने भी 118 पारियों में पांच हजार वनडे रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का है जिन्होंने 126 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk