कानपुर। सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हुआ था। वे हिन्दी के अलावा कन्नड़, उड़िया, तमिल, असमिया, पंजाबी, बंगाली, मराठी और तेलुगु फिल्मों में भी गा चुके हैं। इन्होने बहुत से इन्डि-पॉप एलबम भी बनाए हैं और कुछ बॉलीवुड मूवीज में एक्टिंग भी की है। 19 साल कि उ्रम में गाने को अपना करियर बनाने के लिए वे अपने फादर के साथ मुम्बई आ गए। प्लेबैक सिंगर के रूप में सोनू ने अपना पहला गीत फ़िल्म 'जनम' के लिए गाया, जो कि कभी फॉर्मली रिलीज नहीं हुआ। तब उन्होने रेडियो पर विज्ञापन बनाना शुरु कर दिया। सोनू को पहली बड़ी सफलता तब मिली जब उनका गाया हुआ गाना "अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का" जनवरी 1993 मे रिलीज हुआ। बाद में 1995 में टी सिरीज ने 'बेवफा सनम' फिल्म में ये गाना अनुराधा पौडवाल के साथ फिर से रिलीज किया।

 



उनके टाप फाइव सांग्स हैं
फिल्म कल हो ना हो के टाइटिल ट्रैक कल हो ना हो के लिए उन्हें बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया।

फिल्म अग्निपथ के सांग अभी मुझ में कहीं  के लिए उन्हें बेस्ट सिंगर का आइफा और जी सिने अवॉर्ड मिला।

फिल्म पहेली के धीरे जलना गीत के लिए उन्हें बेस्ट सिंगर का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड मिला।

फिल्म साथिया के साथिया सांग के लिए उन्हे बेस्ट सिंगर का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड दिया गया।

 



कभी अलविदा ना कहना के टाइटिल ट्रैक कभी अलविदा ना कहना के लिए वे बेस्ट सिंगर के फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड  के लिए वे नॉमिनेट किए गए।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk