हिंदी सिनेमा की चंद सुपरहिट एक्ट्रेसेज में शुमार की जाने वाली श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरूआत साउथ की फिल्मों से की थी. उन्होने तमिल, मलयालम , तेलुगू, कन्नड़ सहित हिन्दी सिनेमा में काम किया है. 1975 की फिल्म 'जूली' से उन्होंने हिन्दी फिल्मों में एज चाइल्ड, एक्ट्रेस डेब्यु  किया था. बतौर हिरोइन उनकी डेब्यु फिल्म 'मून्द्र्हु मुदिछु' नाम की तमिल मूवी थी. वैसे उन्होंने साउथ में भी करीब चार साल की एज में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस ही अपनी शुरूआत की थी. उनकी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फर्स्ट तमिल मूवी 'तनाइवान' थी. एज लीड एक्ट्रेस श्रीदेवी ने बॉलीवुड में 1978 फिल्म 'सोलहवाँ सावन' से डेब्यु किया लेकिन उन्हे सक्सेज 1983 में आयी फिल्म 'हिम्मतवाला' से हासिल हुई. उन्होने 'सदमा', 'नागिन', 'मिस्टरSridevi birthday इन्डिया', 'चालबाज़', 'लम्हे', 'खुदा गवाह' और 'जुदाई' जैसी कई हिट और क्रिटिकली एक्लेम फिल्मों में काम किया. 2013 में इंडियन गवरमेंट ने उन्हें पद्म श्री अवॉर्ड से ऑनर किया. श्रीदेवी को अब तक पाँच फिल्ममफेयर अवॉर्डस मिल चुके हैं.

 

तेलगु मदर राजेश्वरी और तमिल फादर अयप्पन जो एक लॉयर थे की बेटी श्रीदेवी की एक सिस्टर और दो स्टेप ब्रदर हैं. 1980 के दौरान अपने 'जाग उठा इंसान' के को स्टार एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से श्री ने सीक्रेटली शादी करली लेकिन एक मैग्जीन में उनका मैरिज सर्टिफिकेट प्रिंट करके इस सीक्रेट वेडिंग को पब्लिक कर दिया जिसकी वजह से मिथुन की फर्स्ट वाइफ योगिता बाली ने काफी हंगामा किया और सुसाइड करने की भी कोशिश की और फाइनली श्रीदेवी और मिथुन अलग हो गए. 1996 में श्रीदेवी ने फिल्ममेकर बोनी कपूर से शादी कर ली और अब उनके दो बेटियां जान्हवी और खुशी हैं. 2013 में उन्होंने फिल्म 'इंग्ल्शि विंग्लिश' से अपना कमबैक किया और फिल्म को सक्सेज और क्रिटिक्स का अप्रिशिएसन दोनों मिले.

 

श्री ने टेलिविजन पर भी काफी काम किया है वे 'मालिनी अय्यर' में लीड रोल में नजर आयी थीं. इसके अलावा वो टीवी शो 'काबूम' में बतौर जज भी आयीं. टॉक शो 'जीना इसी का नाम है' में भी वो अपनी लाइफ के बारे में बात करती नजर आयीं और 2012 में आमिर खान के सोशल अवेयरनेस शो 'सत्यमेव जयते' में भी वो लोगों को मोटिवेट करने आयी थीं. श्रीदेवी एशियन अकेडमी ऑफ फिल्म एण्ड टेलिविजन की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk