कानपुर। 2 जून 1989 को सिडनी में जन्में स्टीव स्मिथ ने अपने करियर की शुरुआत लेग स्पिनर के तौर पर की थी। मगर धीरे-धीरे उन्होंने खुद को एक बेहतरीन बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया। आज टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ, विराट कोहली से भी बेहतर बल्लेबाज हैं। हालांकि उनका नंबर वन तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था। बीच में उन्हें क्रिकेट से बैन भी किया गया, मगर इस दौरान उनकी पत्नी दानी विलिस ने उनका खूब साथ दिया।


पत्नी को खुलेआम किया था किस
साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में स्टीव स्मिथ को बाॅल टेंपरिंग का दोषी पाया गया था। जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया। बाद में स्मिथ की वापसी आसान नहीं रही। सजा भुगतने के बाद जब वह मैदान में लौटे तो, दर्शकों ने स्मिथ का काफी मजाक उड़ाया। उन्हें चीटर भी कहा गया, मगर इसका जवाब स्मिथ ने अपने बल्ले से दिया और इंग्लैंड में खेले गए एशेज टेस्ट के पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया। इस शतक की गवाह उनकी पत्नी विलिस भी बनी। स्मिथ ने स्टैंड में आकर विलिस से मुलाकात की और वहीं सबके सामने किस किया।


तोड़ा था 73 साल पुराना रिकाॅर्ड
स्टीव स्मिथ के नाम टेस्ट में सबसे तेज 7 हजार रन बनाने का रिकाॅर्ड है। दाएं हाथ के कंगारु बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सात हजार का आंकड़ा सिर्फ 126वीं पारी में छुआ। इससे पहले यह रिकाॅर्ड इंग्लैंड के वेली हेमंड के नाम था, जिन्होंने 73 साल पहले 131 पारियां खेलकर सात हजार रन बनाए थे। इस लिस्ट में तीसरा नाम वीरेंद्र सहवाग का है। पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग ने 134 पारियों यह कारनामा किया था। स्मिथ ने दिग्गज बल्लेबाज डाॅन ब्रैडमैन के 6,996 टेस्ट रनों को भी पछाड़ दिया। ऐसा करने के लिए स्मिथ ने 70 टेस्ट लिए, जबकि ब्रैडमैन ने सिर्फ 52 टेस्ट खेलकर यह उपलब्धि हासिल कर ली थी। हालांकि ब्रैडमैन चार रन से सात हजार रन बनाने से चूक गए थे।



ऐसा है स्मिथ का इंटरनेशनल करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 73 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने 62.84 की औसत से 7227 रन बनाए हैं। इसमें 26 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं टेस्ट में स्मिथ का हाईएस्ट स्कोर 239 रन है। वनडे की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 125 मैच खेलकर 42.46 की एवरेज से 4162 रन बनाए। इसमें 9 शतक और 25 अर्धशतक भी हैं। वहीं टी-20 में स्मिथ ने 39 मैच खेले हैं जिसमें 681 रन बनाए हैं। हालांकि टी-20 में स्मिथ के नाम कोई शतक नहीं है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk