टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 25 अक्टूबर, 1987 दिन शनिवार को अंबाला में हुआ। जन्मांक और नामांक की दृष्टि से अंक ज्योतिष के फलादेशानुसर जन्मतिथि का यौगिक अंक 34 है, जिसका एकल अंक 7 है तथा नामाक्षर के अनुसार, उमेश यादव का यौगिक अंक 40 तथा एकल अंक 4 है।

टर्निंग पावर की भूमिका

अंक ज्योतिष में 7 का अंक जातक के जीवन में टर्निंग पावर की भूमिका अदा करता है। यह सूर्य के बाद दूसरे प्रमुख ग्रह चन्द्रमा एवं उसके परम सहयोगी वरुण से सीधा संबंध रखता है। चंद्र एवं वरुण दोनों का मुख्य तत्व जल होता है। अतः इस तत्व के जातक तर्क-वितर्क से दूर रहते हुए मात्र अपने लक्ष्य-भेद की ओर अधिक केंद्रित रहते हैं।

विदेशों में बनाएंगे रिकॉर्ड 

happy birthday: उमेश यादव के लिए वर्ल्ड कप इस मायने में होगा खास,करेंगे कारनामा

सात अंक वाले उमेश यादव का स्व-क्षेत्र में नित नए प्रयोगों पर ध्यान केंद्रित रहता है, यही नवीन प्रयोग इन्हें स्टार बनने की दिशा में तेज़ी से आगे ले जा रहा है। मुख्य ग्रह एवं अंक तत्व के आधार पर स्वदेश की अपेक्षा दूर देश में इन्हें अधिक उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। 7 जन्मांक एवं 4 नामांक वाले उमेश यादव का आगामी वर्ष सफल अनुभवों को लेकर रिकॉर्ड बनाने के प्रति अधिक उत्साहित रहेगा। ऐसे जातक संकट के समय डगमगाना नहीं, बल्कि पैर जमाकर खड़े रहने में ज़्यादा विश्वास रखते हैं। लकीर के फ़क़ीर बनना नहीं चाहते।

वर्ल्ड कप में बना सकते हैं रिकॉर्ड

आगामी वर्ष उमेश के लिए अति उन्नतशील परिवर्तन लेकर आ रहा है। चंद्र, गुरु एवं मंगल का त्रिकोण 18 जनवरी 2019 से 27 नवंबर 2021 तक कोई विश्व रिकॉर्ड बनाने की ओर ले जा रहा है। विशेष रूप से क्रिकेट विश्वकप के समय इनका मंगल उच्च में रहते हुए स्व-क्षेत्र में पूर्णत: स्थापित करेगा।

थोड़ा-सा रहना होगा सतर्क

happy birthday: उमेश यादव के लिए वर्ल्ड कप इस मायने में होगा खास,करेंगे कारनामा

साथ ही, सावधानी इस बात की बरतनी पड़ेगी कि चंद्रग्रह के शिथिल पड़ने के कारण चोट जैसी दुर्घटना की प्रबल संभावना बनती है। शारीरिक दोष की दृष्टि से वायु-विकार से बचना आवश्यक है।

बावजूद इसके उमेश का आगामी वर्ष अत्यंत उत्साहपूर्ण रहते हुए सफलता के उच्च बिन्दु तक पहुंच रहा है। कुल मिलाकर उमेश यादव का आगामी वर्ष चयन की प्रक्रिया से लेकर खेल की धार तक चुनौती पूर्ण होगा। गुरुवार को गाय को पका केला खिलाएं, लाभ होगा।      

लकी दिन- सोम, गुरु एवं मंगल।

लकी रंग- सफ़ेद के साथ हरे—पीले शेड्स।  

लकी रत्न- चंद्र रत्न मोती, आईकैट्स (लहसुनिया) या देशी मूँगा-साढ़े तीन रत्ती का।

करने योग्य उपाय- मंगलवार को बहते जल में चना एवं गुड़ प्रवाहित करें।

- ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट

हैप्पी बर्थडे : जब स्टेडियम में बैठी फैन से प्यार कर बैठे थे गेंदबाज उमेश यादव, जानें उनकी 5 बातें

तीन स्टंप तो छोड़िए, एक स्टंप लगा हो तो उसे भी उखाड़ देता है ये भारतीय गेंदबाज

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk