Happy Dhanteras 2020 Wishes, Images, Quotes, Status, Shayari, SMS, Messages, Greetings : दीपावली के 2 दिन पूर्व धन त्रयोदशी यानि धनतेरस का पर्व मनाया जाता है। धनतेरस से दिवाली के पंचदिवसीय त्योहारी पर्व की शुरुआत मानी जाती है। धनतेरस को धन्वंतरि जंयती भी मनाई जाती है। इस दिन सभी लोग दिवाली पूजा के लिए पूजन सामग्री, गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्तियों के साथ ही सोना, चांदी या बर्तन आदि खरीदकर घर में लाते हैं। माना जाता है कि इस दिन घर पर जो भी चीजें लाई जाती हैं, साल भर घर में उन चीजों की कमी नहीं होती। साथ ही लक्ष्मी जी घर में वास करती हैं। धनतेरस पर रात में लोग घरों के दरवाजे पर दिया जलाते हैं और मां लक्ष्मी के चरण चिह्न भी सजाते हैं। कुछ घरों में धनतेरस पर बड़ा सा दिया जलाया जाता है, जिसमें साल भर के हर दिन के लिए कुल 365 बातियां होती हैं। धनतेरस पर्व पर आप सभी के घरों में खूब धन धान्य आए। इसी भावना के साथ सभी को विश करें धनतेरस की शुभकामनाएं।
Dhanteras 2020 Wishes in Hindi, Images, Quotes, Status, Greetings, SMS, Messages : धनतेरस पर्व की खुशहाली भरी शुभकामनाएं सभी अपनों तक पहुंचाएं और अपनी और उनकी जिंदगी खुशहाल बनाएं... चुनें अपनी पंसद का धनतेरस मैसेज या फोटो और शेयर करें सभी के साथ...
1: दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती से सजा आपका वास हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हों
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
Happy Dhanteras 2020
2: धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
सभी कामना करे आपकी स्वीकार
धनतेरस की बधाई
3: धन धान्य से भरी हो धनतेरस
माता लक्ष्मी हैं इसकी प्रेरक,
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभकामनाएं
4: धनतेरस की है सबको बधाई
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब
क्योंकि धन के रूप में बरसता है रब।
Happy Dhanteras 2020
5: पुलकित धरती, जगमग आकाश
आज है प्रार्थना आप के लिए यह खास,
धनतेरस के शुभ दिन पर पूरी हो हर आस
हैप्पी धनतेरस 2020
6: त्यौहार धनतेरस का फिर से है आया
सबके लिए है खुशियां लाया
मां लक्ष्मी और गणपति विराजें घर आपके
ऐसी है हमारी मंगल कामना
धनतेरस की बधाई
7: दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपके लिए धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
8: दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों
Happy Dhanteras 2020
9: यह धनतेरस इतना खास हो
घर आपके लक्ष्मी का वास हो,
दूर ना हो कोई सब आपके पास हों
शुभ धनतेरस 2020
10: सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें हैं माँ लक्ष्मी आई,
देने आप और आपके पूरे परिवार को
Happy Dhanteras 2020