कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रोशनी का त्योहार आ गया है, और हम सभी अपने प्रियजनों के साथ इस दिन को मनाने के लिए तैयार हैं। दिवाली पांच दिवसीय त्योहार है जो धनतेरस से शुरू होता है और भाई दूज के साथ समाप्त होता है। यह पूरे देश में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है, और अंधेरे पर प्रकाश की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम योगी तक राजनेताओं ने जनता को दिवाली विशेज भेजी हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। कोविंद ने लिखा, 'दीपावली के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। दीपावली बुराई पर अच्‍छाई की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का पर्व है। आइए, हम सब मिलकर, इस त्‍योहार को स्‍वच्‍छ और सुरक्षित तरीके से मनाएं और पर्यावरण की रक्षा में योगदान करने का संकल्‍प लें।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली पर बधाई देते हुए लिखा, 'दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए। Wishing everyone a very Happy Diwali.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टि्वटर पर लिखा, 'प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। माँ लक्ष्मी की कृपा से प्रत्येक घर सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्यता के आलोक से आलोकित हो। प्रभु श्री राम की कृपा से समस्त मानवों के चित्त सत्य की आभा से दीप्त हों। यह पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगल व सुख का कारक बने।'

National News inextlive from India News Desk