अशर के तौर पर हुई पहली कमाई
2 नवंबर 1965 को जन्मे बॉलीवुड के बादशाह के तौर पर फेमस शाहरुख खान की पहली कमाई 50 रुपये थी जो उन्होंने गजल गायक पंकज उधास के एक शो में अशर का काम करते हुए हासिल किये थे।

51 के हुए बॉलीवुड के बाजीगर,50 रुपये मिली थी पहली सैलरी,अब हैं करोड़ों का कारोबार
आज कमाते हैं 50 करोड़ प्रति फिल्म  
वही किंग खान अपनी प्रति फिल्म 40 से 50 करोड़ तक कमाते हैं। इसमें उनकी टैरेटरी डिस्ट्रयूशन से होने वाली कमाई हो या फिल्म के निर्माण में शामिल हो कर बतौर प्रोड्यूसर हो। उन्होंने अपना फिल्म करियर 1992 में फिल्म दीवाना से शुरू किया था, हालांकि उनकी पहली रिलीज हेमामालिनी निर्देशित फिल्म दिल आश्ना थी।
लोग देखते रहे और दिन दहाड़े प्रियंका चोपड़ा हो गईं किडनैप, जानें पूरा माजरा
51 के हुए बॉलीवुड के बाजीगर,50 रुपये मिली थी पहली सैलरी,अब हैं करोड़ों का कारोबार

बिजनेस के बन चुके हैं बादशाह
अब शाहरुख खान बिजनेस के भी बादशाह बन चुके हैं हर क्षेत्र में उन्होंने अपने बिजनेस को फैला रखा है। फिर चाहे वो खेल हो, रियल स्टेट हो या एंटरटेनमेंट से जुड़ा कोई व्यवसाय हो। मनोरंजन जगत में वो फिल्म निर्माता से लेकर टैक्नीक सप्लायर तक बन चुके हैं।
51 के हुए बॉलीवुड के बाजीगर,50 रुपये मिली थी पहली सैलरी,अब हैं करोड़ों का कारोबार

फिल्म कंपनी
शाहरुख खान ने 1999 में जूही चावला और अजीज मिर्जा के साथ मिल कर ड्रीम्स अनलिमिटेड नाम से प्रोडेक्शन हाउस शुरू किया जो बाद में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के नाम से जानी जाने लगी। ये कंपनी साल में 20 से 25 फिल्में प्रोड्यूस करती है और किंग खान की पत्नी गौरी खान इसमें मुख्य पार्टनर हैं। इसके साथ ही उनकी एक रेड चिलीज वाईएफएक्स तकनीक की कंपनी भी है जो फिल्मों में स्पेशल इफेक्टस तैयार करती है। इसे भी उनकी पत्नी गौरी खान, संजीव चावला के साथ संभालती हैं।
44 की हुईं ऐश्वर्या राय, जानें उनके 4 अफेयर्स
51 के हुए बॉलीवुड के बाजीगर,50 रुपये मिली थी पहली सैलरी,अब हैं करोड़ों का कारोबार

एंजुकेशन कम इंटरटेनमेंट कंपनी
शाहरुख की किडजानिया के नाम से एक एजुकेशन कम इंटरटेनमेंट कंपनी भी है। 2013 में शुरू हुई इस कंपनी में शाहरुख का 26 परसेंट का शेयर है। इसकी दिल्ली और मुंबई में शाखायें हैं।
51 के हुए बॉलीवुड के बाजीगर,50 रुपये मिली थी पहली सैलरी,अब हैं करोड़ों का कारोबार

खेलों से जुड़े बिजनेस
इसके साथ ही शाहरुख खेलों से भी जुड़े हैं। भारतीय क्रिकेट लीग जो इंडियन प्रीमियर लीग के नाम से जानी जाती है, में किंग खान कोलकाता नाइट राइडर्स नाम की क्रिकेट टीम के हिस्सेदार हैं। 2008 में बनी इस टीम में अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ शाहरुख की ओनरशिप है। इस पार्टनर शिप में शाहरुख की 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी है और ये आईपीएल की लगातार सबसे ज्यादा फायदा कमाने वाली टीम है। इसके साथ ही उन्होंने कैरेबियन क्रिकेट लीग से भी 2013 में रिश्ता जोड़ लिया है और उसमें उनकी टीम ट्रिबागो नाइट राइर्डस है जिसके वे 50 प्रतिशत के हिस्सेदार हैं।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का 'इत्तेफाक': जब करण जौहर ने शाहरुख के बहाने साधा कंगना पर निशाना
51 के हुए बॉलीवुड के बाजीगर,50 रुपये मिली थी पहली सैलरी,अब हैं करोड़ों का कारोबार

रियल स्टेट में भी कमाई
एसआरके यूंही बिजनेस के बाजीगर नहीं कहलाते, उन्होंने एक और सुरक्षित व्यवसाय में अपना कदम 2014 में जमा दिया है। ये बिजनेस है रियल स्टेट का, इसमें वे अपनी पत्नी गौरी खान के साथ दुबई के हाउसिंग कांप्लेक्स के बिजनेस में जुड़े हैं।
51 के हुए बॉलीवुड के बाजीगर,50 रुपये मिली थी पहली सैलरी,अब हैं करोड़ों का कारोबार

ब्रांड एंबेसेडर
इसके अलावा शाहरुख को तमाम ब्रांड के प्रमोशन से भी ढेरों कमाई होती है। वे करीब आठ से दस उत्पादों के ब्रांड एंबेसेडर हैं।

51 के हुए बॉलीवुड के बाजीगर,50 रुपये मिली थी पहली सैलरी,अब हैं करोड़ों का कारोबार

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk