Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes, Images, Messages, Greetings, quotes, SMS, Shayari, Facebook and Whatsapp Status : हम आप सभी को जीवन में सुख समृद्धि प्रदान करने वाले भगवान गणपति का जन्‍मदिन जिसे गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी के रूप में भी जाना जाता है, हर साल भाद्रपद माह की चतुर्थी को मनाया जाता है। इस साल 31 अगस्‍त, बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है। हम सभी मानते हैं कि भगवान गणेश बुद्धि, भाग्य और सौभाग्य के प्रतीक हैं। उन्‍हीं के नाम और पूजन से हिंदू धर्म के सभी पूजा अनुष्ठान की शुरुआत की जाती है। गणपति उत्‍सव का त्‍योहार पूरे देश में 10 दिनों तक मनाया जाता है। इस दौरान लोग भगवान गणेश की मूर्ति को पूरे आदर के साथ घर और पूजा पंडाल में स्‍थापित करते हैं। फिर पांचवें, सातवें या फिर दसवें दिन गणपति की मूर्ति को जल या मिट्टी में विसर्जित कर दिया जाता है। गणपति उत्‍सव की सबसे ज्‍यादा धूमधाम मुंबई और महाराष्ट्र में नजर आती है। इस साल भी कोरोना के कारण गणपति उत्‍सव कुछ सादगी के साथ ही मनाया जा रहा है। तो आप न हों उदास और गणेश चतुर्थी पर करें कुछ खास।

यहां से चुनें अपनी पसंद के गणपति मैसेज, कोट्स, स्‍टेट्स व तस्‍वीरें और बधाई संदेश में सभी के साथ कीजिए शेयर...

1: दिल से जो भी मांगेंगे मिलेगा यहां
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है....
Happy Ganesh Chaturthi 2022

Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes, Images, Messages, Greetings, quotes, Status

2: आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हों
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो
यही है कामना हमारी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

3: नई खुशियों का इंतजाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्‍छे काम हो जाएं
खुशिया बांटकर हर जगह
यह दिन बप्पा के नाम हो जाए…
गणेश चतुर्थी की बधाईयां

Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes, Images, Messages, Greetings, quotes

4: भगवान गणपति की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर काम में मिले सफलता
जीवन में न आए भी कोई गम
गणपति उत्‍सव की शुभकामनाएं

5: आप और आपके परिवार को
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
Ganpati Bappa Morya

6: सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया.
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया.
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया.

Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes, Images, Messages, Greetings, quotes, Status in Hindi

7: गणपति बाप्पा मोरया.
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता.
जय गणपति देवा.

8: पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी

9: भक्ति गणपति. शक्ति गणपति.
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी 2022 की शुभकामनाएं

10: गणेशजी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिन पर भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है

Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes, Images, Messages, Greetings, quotes in Hindi

11: May Lord Ganesh shower you
with all success in Life...
Happy Ganesh Chaturthi 2022

12: Like the rain would bless the earth,
may Lord Ganesha bless you with all happiness.
Ganapati Bappa Morya...