Guru Ravidas Jayanti 2024 Wishes Images, Messages, Quotes, Status: सर्व समानता और करुणा के सागर महान संत रविदास के बारे में माना जाता है कि उनका जन्‍म रविवार के दिन हुआ था, इसी कारण उनके माता पिता ने उनका नाम रविदास रख दिया। संत रविदास जी का जन्‍म उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हुआ था। रविदास जी अपने खानदान के पैतृक कारोबार यानि जूते बनाने के काम में जुड़े थे, लेकिन समाज के पिछड़े वर्ग को ऊपर उठाने के लिए उन्‍हें हमेशा या किया जाता रहेगा। परोपकार और करुणा जैसे दैवीय गुणों के कारण वो लोगों का भला करने में जुटे रहते हैं। इस स्‍वभाव को रविदास जी के माता पिता पसंद नहीं करते थे। संत रविदास जी में सर्वसमानता और सर्वकल्‍याण का भाव था, तभी तो वो भारत के महान संत के तौर पर विख्‍यात हैं। उनके जन्‍म जयंती के मौके पर देश के तमाम हिस्‍सों में शोभा यात्राएं आयोजित की जाती हैं। लोक कल्‍याण का मार्ग प्रशस्‍त करने वाले संत रविदास की जंयती के अवसर पर सभी को अपार शुभकामनाएं... इन्‍हीं शुभकामनाओं को अपनों तक पहुंचाएं गुरु रविदास के अमृत वचनों के साथ....

यहां से चुनें अपनी पसंद के मैसेज और कोट्स और शेयर करें सभी के साथ...

1: मन चंगा तो कठौती में गंगा
संत परंपरा के महान योगी और
परम ज्ञानी संत श्री रविदास जी
को कोटि कोटि नमन
हैप्पी गुरु रविदास जयंती

2: किसी का भला नहीं कर सकते
तो किसी का बुरा भी मत करना,
फूल जो नहीं बन सकते तुम
तो कांटा बनकर भी मत रहना.
हैप्पी गुरु रविदास जयंती 2024

3: करम बंधन में बन्ध रहियो,
फल की ना तज्जियो आस,
कर्म मानुष का धर्म है,
संत भाखै रविदास।

4: जाति-जाति में जाति हैं
जो केतन के पात,
रैदास मनुष ना जुड़ सके
जब तक जाति न जात
गुरु रविदास जयंती की हार्दिक बधाई

5: गुरु जी मैं तेरी पतंग
हवा में उड़ जाऊंगी,
अपने हाथों से न छोड़ना डोर
वरना मैं कट जाऊंगी
संत रविदास जयंती की बधाईयां

6: यह दिन है खुशियों भरा
आप और आपके परिवार को,
संत रविदास जयंती की
बहुत-बहुत बधाईयां