नई दिल्ली (एएनआई)। Happy Independence Day 2021: 15 अगस्त को 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय राजधानी के लाल किले में एक फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। कोविड-19 महामारी के बीच, सुरक्षा बल के जवानों को वायरस से बचने के लिए रिहर्सल के दौरान मास्क पहने देखा गया। रिहर्सल के तहत लाल किले के मैदान में मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी 15 अगस्त के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किला क्षेत्र के आसपास केवल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी वैध पास वाले वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। पुलिस ने आमंत्रित लोगों के लिए दो तरह के पास जारी किए हैं- एक त्रिकोणीय और एक चौकोर पास। लाल किला परिसर के अंदर त्रिकोण पास वाले वाहनों को अनुमति दी जाएगी, जबकि चौकोर पास वाले वाहनों को लाल किले से दूर पार्किंग में जाने की अनुमति होगी।

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 15 अगस्त को सुबह 4 बजे से सुबह 10 बजे तक कई सड़कों को बंद रखेगी। इनमें दिल्ली गेट से चट्टा रेल चौक तक नेताजी सुभाष मार्ग, जीपीओ दिल्ली से चट्टा रेल चौक तक लोथियन रोड, एस.पी.मुखर्जी मार्ग से एच.सी.सेन ​​मार्ग से यमुना बाजार चौक तक, चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक, रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर यानी सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड तक को मेंशन किया गया है।

इन वाहनों की एंट्री बैन

दिल्ली यातायात पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सभी महत्वपूर्ण ट्रैफिक जंक्शनों पर लाल किले के लिए निर्धारित वाहनों के यातायात के मार्गदर्शन के लिए पर्याप्त सूचनात्मक संकेत प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा, वाणिज्यिक ट्रकों और अंतरराज्यीय बसों को भी निजामुद्दीन ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज के बीच 15 अगस्त की रात 12 बजे से सुबह 11 बजे तक यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

National News inextlive from India News Desk