Happy Makar Sankranti 2021 Wishes, Images, Quotes, Status, greetings, Shayari, Photos : मकर संक्रांति देश भर में अलग-अलग नामों से मनाया जाने वाला फसल से जुड़ा एक प्रमुख हिंदू त्योहार है, वैसे यह यह साल का पहला बड़ा त्योहार भी है। यह पर्व 14 जनवरी को मनासा जा रहा है। बता दें कि इस त्योहार के कई नाम हैं, जैसे उत्तर भारतीय हिंदुओं और सिखों के लिए यह लोहड़ी पर्व कहलाता है। यूपी, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक आदि कई राज्यों में इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। साथ ही तमिलनाडु में इसे पोंगल कहा जाता है। हर राज्य में मकर संक्रांति को मनाने का अंदाज भी अलग सा है। गुजरात समेत कई राज्यों में, मकर संक्रांति उत्सव के दौरान पतंगबाजी का जोरदार आयोजन किया जाता है। मकर संक्रांति सूर्य भगवान का पर्व है। अब से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं और इसे शुभ माना जाता है। तभी तो मकरसंक्रांति से ही तमाम शुभकार्यों की शुरुआत हो जाती है। इस साल कोरोनोवायरस के असर के चलते भले ही इस त्योहार की धूमधाम कम दिखाई दे, लेकिन आप इसकी चिंता किए बिना त्योहार के मजे लीजिए और अपने सभी दोस्तों रिश्तेदारों को मकरसंक्रांति की शानदार शुभकामनाएं जरूर भेजिए...
Happy Makar Sankranti 2021 Wishes, Images, Quotes, Status, greetings, Shayari: यहां आपके लिए तमाम खूबसूरत शुभकामना संदेश मौजूद हैं, उनमें से चुनें अपना फेवरेट और शेयर करें सभी के साथ...
1: सूरज की राशि बदलेगी
तो बहुतों की किस्मत चमकेग,
साल का यह पहला पर्व
बस खुशियों से भरा होगा
Happy Makar Sankranti 2021
2: तन में मस्ती, मन में उमंग
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग...
मकर संक्रान्ति की बधाई
3: छू लो आप जिन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर सक्रांति की शुभकामनाएं
4: पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना..
हैप्पी मकर संक्रांति 2021
5: तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
मकर संक्रांति की बधाई
6: इस साल की मकर संक्रांति
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची
इसी कामना वाली है मकर संक्राति...
7: मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिन्दगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्यौहार
हैप्पी मकर संक्रांति 2021
8: गुड़ की मिठास,
पतंगों की आस,
संक्रांति में मनाओ जमकर उल्लास,
हैप्पी मकर संक्रांति
Happy Lohri songs: इन पॉपुलर लोहड़ी सॉन्ग्स के साथ रंग जमा दें इस त्योहार पर
9: May you soar high with success
just like your kites this Makar Sankranti.
Happy Makar Sankranti 2021
10: Here's wishing you good health,
peace and happiness
ahead of the beautiful day
of Makar Sankranti 2021
11: Here's wishing you
the warmth of the bonfire
and the sweetness of til laddo.
Wishing you very Happy Makar Sankranti!