Happy Nag Panchami 2020 Wishes, Images, messages, quotes, shayari, SMS, greetings: सावन माह वास्‍तव में हिंदू धर्म के त्‍योहारों का आगाज करने वाला महीना है। भगवान शिव के पवित्र महीने सावन में सभी सोमवार की पूजा के अलावा हरियाली तीज और फिर उसके बाद नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। यह दिन भगवान शिव के गले में वास करने वाले नाग देवता की पूजा का पर्व है। सावन में शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को Nag Panchami मनाई जाती है। इस बारे में एक बड़ी मान्यता यह है कि अगर आप पूजा करके नाग देवता को प्रसन्‍न करते हैं तो भगवान शिव भी आप पर खासतौर पर प्रसन्‍न होते हैं और आपकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। तो इस बार आपके मन में जो भी मनोकामनाएं हैं उन्‍हें नाग देवता के समक्ष रखिए। उनकी पूजा करके उन्‍हें दूध अर्पण करिए तो आपको नागों के देव भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्‍त होगी। इस पर्व की शुभकामनाएं देकर आप हर ओर इसका प्रसार भी करें, तो आपके लिए और भी अच्‍छा होगा। तो फिर यहां से चुनिए अपनी पसंद का शुभकामना संदेश और तस्‍वीर और उसे भेज दीजिए सभी अपनों को।

Happy Nag Panchami 2020 Wishes, Images, messages, quotes, shayari, SMS, greetings: यहां चुनें अपना पसंदीदा संदेश , कोट्स व तस्‍वीर और सबके साथ शेयर कीजिए...
1: सावन का महीना है,
नाग पंचमी का त्यौहार है,
बाबा भोले की कृपा है सब पर,
जो जपें नाम शिव का उनका बेड़ा पार है

2: आपके जीवन में आए,
सुख, शांति और लक्ष्मी,
शुभ हो आपको इस साल की नागपंचमी
Happy Nag Panchami 2020

3: सावन के महीने में नाग पंचमी का त्यौहार हैं,
भगवान शिव के गले में सापों का हार हैं,
जो पिलाए दूध सच्चे दिल से सापों को,
उसका बेड़ा पार है
नागपंचमी की शुभकामनाएं

Happy Nag Panchami 2020 Wishes in Hindi

4: नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाएं दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात

5: सापों को दूध पिलाने की रस्म आप भी निभाएं
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Nag Panchami

6: इस नाग पंचमी पर
शिव जी का शुभ आशीर्वाद
आप पर बरसे
नागपंचमी की शुभकामनाएँ

Happy Nag Panchami 2020 Wishes in Hindi

7: नाग महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
उन नाग देवता को है मेरा वंदन

8: भक्तों करो नाग की पूजा दिल से
भोले बाबा होंगे बहुत खुश आप से
नाग देवता को पिलाओ दूध, पंचमी पर आप
शिव देंगे वरदान और दूर होंगे सभी पाप
नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं