Chaitra Navratri 2022 Wishes, Images, Status, Message, Greetings : वसंत ऋतु के बाद शुरु होने वाले चैत्र नवरात्र को वासंतीय नवरात्र भी कहा जाता है। इस साल 13 अप्रैल से नवरात्र का त्‍योहार शुरु हो रहा है। बता दें कि इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन का है। इस त्‍योहार के दौरान कलश स्‍थापना और पूजन से लेकर कन्‍या पूजन का बड़ा महत्‍व है। कोरोना की वापसी के चलते इस बार मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना आसान नहीं होगी। तो ऐसे में परेशान न हों, घर पर रहकर ही मां दुर्गा की पूजा करें और उन्‍हें प्रसन्‍न करें। मां दुर्गा की विशेष कृपा पाने का पर्व नवरात्र साल में सिर्फ दो बार ही आता है। चैत्र नवरात्रि इसलिए भी बहुत खास है, क्‍योंकि इसके साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। तो इस बार सभी अपनों को भेजें नवरात्र की पावन शुभकामनाएं और उनके साथ शेयर करें ये खास मैसेज, कोट्स और फोटोज...

यहां से चुनें अपनी पसंद के शुभकामना संदेश, फोटो स्‍टेट्स और नवरात्र में भेज दें सभी अपनों को...

1: ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते...
चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं...

2: माता रानी वरदान ये देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
बस यही आशीर्वाद देना हमें...
शुभ नवरात्रि 2021

Happy Chaitra Navratri 2021 Wishes, Images, Status, Message, Greetings in Hindi

Hindu New Year 2021 Wishes, Images: नव सवंत्‍सर 2078 का करें स्‍वागत और इन मैसेजेस संग सभी को भेजें शुभकामनाएं

3: ओम जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते...
हैप्‍पी नवरात्र 2021

4: माँ के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं
चैत्र नवरात्रि की ढेरों शुभ कामनाएं...

5: या देवी सर्वभूतेषु..शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै.. नमस्तस्यै नमो नम:
वासंतीय नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं...

Happy Chaitra Navratri 2021 Wishes, Images, Status, Message, Greetings in Hindi

6: नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी...
नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं...

7: सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल...
चैत्र नवरात्र की ढेरों शुभकामनाएं...

8: माता सबको दुलारती
कष्टों से उबारती
सब करते हैं उसकी आरती
जय माता रानी की।
हैप्‍पी नवरात्र 2021