नई दिल्ली (आईएएनएस)। बाॅलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रहे लोगों को नए साल 2021 से काफी ज्यादा उम्मीदें है। वे इस साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि साल 2020 में काेरोना वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री भी बुरी तरह से प्रभावित रही। कई फिल्मों की रिलीज एक साल तक टालनी पड़ी। इसकी वजह से बड़ी संख्या में स्टार किड्स व अन्य बाॅलीवुड डेब्यू नहीं कर पाए। ऐसे में अगले 12 महीनों में स्टार किड्स और तमाम आउट साइडर्स बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले हैं।

विजय देवरकोंडा
इस लिस्ट में तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम शामिल हैं। 2017 'अर्जुन रेड्डी' के रोल में तेलुगु सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने जबदस्त धमाल मचाया है और अब वह बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वह अब धर्मा प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म में अनन्या पांडे के साथ दिखाई देंगे।

अहान शेट्टी
एक्शन हीरो सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी साल 2021 में बाॅलीवुड में डेब्यू कर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। अहान स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की अभिनेत्री तारा सुतारिया संग तड़प में बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 2018 तेलुगु रोमांटिक ड्रामा आरएक्स 100 की रीमेक है।

मानुषी छिल्लर
2017 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर अब बाॅलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं। वह युद्धवीर राजा पृथ्वीराज चौहान की शीर्षक भूमिका में अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज से डेब्यू करने वाली हैं। मानुषी ने पृथ्वीराज की प्रेमिका संयोगिता की भूमिका निभाई है।

रश्मिका मंदन्ना
रश्मिका मंदाना तेलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हैं। उहोंने एक तमिल फिल्म भी की है। वह सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ मिशन मजनू से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। शांतनु बागची द्वारा निर्देशित जासूसी थ्रिलर, 1970 के दशक में स्थापित एक सच्ची कहानी से प्रेरित है।


नमाशी चक्रवर्ती
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती अपनी पहली फिल्म 'बैड बॉय' के साथ इस साल बाॅलीवुड में डेब्यू करेंगे। नमाशी राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk