कानपुर (इंटनेट-डेस्क)। Happy New Year 2021 सर्च इंजन गूगल ने भी साल 2020 को विदाई देने के साथ नए साल का वार्म वेलकम करने को तैयार है। नए साल की पूर्व संध्या पर सर्च इंजन गूगल ने एक खूबसूरत डूडल बनाया है। इस गूगल ने इस डूडल को बल्ब वाली लड़ी से सजाया है। इसके साथ ही डूडल के बीचोंबीच में एक घर बना है। इस घर में एक घड़ी और उसमें 2020 लिखा है। खास बात तो यह है कि जैसे ही आप गूगल डूडल पर क्लिक करेंगे ये आपको अगले पेज पर ले जाएगा जहां सेलिब्रेशन दिखने लगता है। इस पेज पर नए साल से जुड़ी रोचक जानकारी भी उपलब्ध है।
हैप्पी न्यू ईयर ईव का संदेश भी
वहीं गूगल के इस डूडल के कई मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि डूडल में बना घर और घड़ी यह दिखा रही है कि साल 2020 जल्द खत्म होने वाला है और नए साल का शुभारंभ होने वाला है। वहीं कुछ लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि गूगल ने इस डूडल में घर की तस्वीर लगाकर लोगों से अपील की है कि वे इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपने घर पर ही नया साल मनाएं। अपनी और अपनों की सुरक्षा को देखते हुए जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। डूडल में पक्षी-घर घड़ी के अलावा हैप्पी न्यू ईयर ईव का संदेश भी है। गूगल हर साल डूडल बनाकर नया साल मनाता है।

National News inextlive from India News Desk