Happy New Year 2021 Images, WhatsApp stickers, Status, GIF, Wallpaper, Messages, quotes: कोरोना और लॉकडाउन के बीच साल 2020 तो हम सभी के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा, लेकिन आने वाला साल हम सभी के लिए कमाल का साबित हो, ऐसा तो हम सभी चाहते हैं। तो इस बार नए साल पर सभी दोस्तों, यारों और रिश्तेदारों को भेजें ऐसी खूबसूरत शुभकामनाएं, जिन्हें देखकर वो शानदार नए साल की उम्मीद कर सकें। हैप्पी न्यू ईयर मैसेज भेजना तो आम बात है, इस बार आप सभी को भेजें बेस्ट स्टीकर्स, GIF और फोटोज।
Happy New Year 2021 Images, WhatsApp stickers, Status, GIF, Shayari, Messages: यहां से चुनें अपनी पसंद के मैसेज, तस्वीरें और स्टीकर्स और शेयर करें सभी के साथ...
How to send Happy New Year 2021 stickers on WhatsApp: अगर आप इस न्यू ईयर पर विश करने के लिए लोगों को फोटोज की बजाए स्टीकर भेजना चाहते हैं तो यह आसान तरीका फॉलो करें।
1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वहां यह लाइन टाइप करके सर्च करें - New Year 2021 Stickers for WhatsApp। सर्च करने पर आपको यहां आपको तमाम तरह के स्टीकर पैक की पूरी लिस्ट नजर आएगी।
Happy New Year 2021 Wishes, Images, Status, Quotes: इन मैसेजेस और फोटोज के साथ अपनों को भेजें नए साल की एडवांस शुभकामनाएं
2-अब इनमें से किसी पर भी टैप करके उसमें दिए स्टीकर्स को चेक कीजिए, जिस स्टीकर पैक में सबसे बेहतर और मनपसंद स्टीकर्स नजर आएं, उस पैक पर दिए इंस्टॉल बटन पर टैप करें ऐसा करते ही वो पूरा पैक आपके फोन के व्हाट्सएप में आएगा।
3- अब व्हाट्सएप में आकर कोई भी चैट ओपन करें और इमोजी आइकन पर टैप करें, यहां सबसे नीचे इमोजी के बगल में GIF और Sticker के आइकन नजर आएंगे। स्टीकर ऑप्शन में जाने पर आपको वो सभी न्यू ईयर विश वाले स्टीकर नजर आएंगे, जो आपके इंस्टॉल किए हैं। या आप चाहें तो स्टीकर पैक में से सिर्फ बेस्ट स्टीकर व्हाट्सएप में एड कर सकते हैं।
Happy New Year 2021 GIF : अगर आप न्यू ईयर विश करने के लिए GIF इमेजेस भेजना चाहते हैं तो आप अपने फोन के क्रोम ब्राउजर से giphy.com पर जाएं और यहां happy new year कीवर्ड सर्च करें तो आपके ढेर सारी जिफ इमेजेस मिल जाएंगी, जिन्हें आप दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। वैसे यहां भी हम कुछ बेस्ट GIF इमेजेस शेयर कर रहे हैं। इन इमेजेस पर टैप होल्ड करके आप उन्हें डाउनलोड व व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं।
Happy New Year 2021 Wishes in Hindi, Quotes, Shayari, Messages, SMS, wallpaper:
1: आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
यह नया साल उन्हें सच कर जाए
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
2: भूल जाओ बीते हुए कल को,
दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं...
3: सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करें
Happy New Year 2021
4: नए साल में तू फिर से संभल
गलत काम में न तू करना पहल,
जमाने में सब कुछ मिलेगा तुझे
बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल...
5: नया सवेरा एक नई किरण के साथ
नया दिवस एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको ये नव वर्ष मुबारक हो
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ
Happy New Year 2021
6: तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ,
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं…
Happy New Year 2021
7: आए नया साल बन के उजाला
खुले आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला...
Very Happy New Year 2021
8: नया साल आए बनके उजाले
खुल जाए आप की किस्मत के ताले,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले
चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डालें
Happy New Year 2021...