यूपी के कुंडा में मारे गए डीएसपी जिया-उल-हक की वाइफ परवीन आजाद ने अखिलेश गवर्नमेंट का जॉब ऑफर ठुकरा दिया है. उनकी मांग है कि उन्हें उनके हसबैंड की कुर्सी पर बैठाया जाए. अखिलेश गवर्नमेंट ने परवीन आजाद को ओएसडी की जॉब ऑफर की थी.

हौसले और बहादुरी से करूंगी काम

जिया-उल-हक की वाइफ ने कहा कि मैं डीएसपी बनकर अपने मरे हुए पति के सपने को पूरा करना चाहती हूं. उन्होंने हौसले और बहादुरी के साथ लड़ते हुए अपनी बलि दी. वो क्राइम को खत्म करना चाहते थे. अब मैं चाहती हूं कि मुझे उनकी जगह जॉब मिले ताकि उनकी रूह को सुकून मिल सके.

मर्डर पर इतना हल्ला क्यों: टंडन

इस बीच बीजेपी एमपी लालजी टंडन ने इस मसले में विवादास्पद बयान दिया है. टंडन ने कहा है कि एक पुलिस ऑफीसर की डेथ पर इतना शोर-शराबा क्यों मच रहा है. टंडन ने कहा कि यह किसी पुलिस ऑफीसर के मर्डर का पहला मामला नहीं है.

इससे पहले भी कई पुलिस ऑफीसर के मर्डर हुए हैं. फिर इस एक पुलिस ऑफीसर के मर्डर पर इतना हो हल्ला क्यों हो रहा है. क्या जो पहले मरे है उनकी मौत की कीमत अलग है और जो अभी मरे हैं उनकी मौत की कीमत अलग है?

National News inextlive from India News Desk