पाकिस्तान है आतंक की पनाहगाह

अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा आतंकवाद पर जारी वैश्विक रिपोर्ट में पाकिस्तान को आतंकवाद की पनाहगाह बताया गया है। रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान का कबायली क्षेत्र, पूर्वोत्तर खैबर पख्तूनख्वाह और साउथ वेस्ट बलुचिस्तान में पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाने बने हुए हैं। यह सभी आतंकी लोकल, रीजनल और इंटरनेशनल हमले करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

हक्कानी नेटवर्क का जिक्र

रिपोर्ट में पाकिस्तान के हक्कानी नेटवर्क, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और लश्कर-ए-झंगवी नामक आतंकी संगठनों का जिक्र किया गया है। बताया गया है कि यह आतंकी संगठन पाकिस्तान के कमजोर क्षेत्रों का प्रयोग अपने आतंकियों को ट्रेनिंग आदि देने के लिए करते हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान से जनसंहारक हथियारों के आतंकियों के हाथों में पहुंचने की संभावनाएं चिंता का विषय हैं।

मोदी की हुई तारीफ

रिपोर्ट कहती है कि अमेरिका और भारत ने आंतकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ाने पर काम किया है। पिछली 30 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात इस सहयोग में बढ़ाने में काफी लाभदायक सिद्ध हुई है। इस मीटिंग में दोनों देशों ने आतंकियों को लेकर सूचना साझा करने पर सहमति बनाई थी।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk