बढ़ रहे है cancer के मामले
कंट्री में हर साल 1.2 पर्सेंट के रेट से कैंसर पेशेंट्स की तादाद बढ़ रही है। पिछले दस
सालों में डिस्ट्रीक्ट में कैंसर पेशेंट्स की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। सिटी में मौजूद मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में 2002 से लेकर 2012 तक में कैंसर के नए पेशेंट्स की संख्या में 30 पर्सेंट से ज्यादा का इजाफा हुआ है। 2002 में हॉस्पिटल में आने वाले नए पेशेंट्स की संख्या 1823 थी वो 2012 में बढक़र 2391 हो गई। इस दौरान आउटडोर और इनडोर पेशेंट्स की संख्या भी काफी बढ़ी है। इनडोर में 2002 से 2012 के दौरान पेशेंट्स की संख्या 3993 से बढक़र 7266 हो गई। वहीं आउटडोर पेशेंट्स की संख्या 14150 से बढक़र 20134 हो गई। मेहरबाई हॉस्पिटल की कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ जयिता भïट्टाचार्य ने बताया कि हर रोज ओपीडी में करीब 100 पेशेंट आते हैैं जिनमे से करीब 10 से 12 नए पेशेंट होते हैैं।

Oral और Cervical cancer के cases बढ़े
यूं तो पिछले कुछ सालों में कैंसर के हर तरह के मामले बढ़े हैैं पर ओरल और सर्वाइकल कैंसर के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। मेहरबाई हॉस्पिटल की कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ पी एन राजलक्ष्मी ने बताया कि हॉस्पिटल में आने वाले पेशेंट्स का करीब पंद्रह पर्सेंट ओरल कैंसर से रीलेटेड मामले रहते हैैं। उन्होंने बाताया कि ओरल कैंसर के ज्यादातर मामले पुरुषों में हो रहे हैैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं में सर्वाईकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ रहे हैैं। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ जयिता भïट्टाचार्य ने बताया कि बच्चों मे लिंफोमा और ल्यूकेमिया जैसे कैंसर के मामले भी बढ़ रहे हैैं।

डिस्ट्रीक्ट लेवल पर कैंसर के केसेज बढ़ रहे हैैं। लोगों मे अवेयरनेस और बेहतर ट्रीटमेंट की व्यवस्था होनी चाहिए।
रजनीश कुमार, ऑनरेरी सेक्रेटरी, मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल

कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। हमारे पास हर रोज ओपीडी में करीब 100 कैंसर पेशेंट आते हैं।
डॉ जयिता भïट्टाचार्य, कैंसर स्पेशलिस्ट, मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल

ओरल कैंसर, सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर के मामलों मे बढ़ोत्तरी हुई है। चेकअप के लिए आने वाले ज्यादा पेशेंट पॉजीटिव होते हैैं।
डॉ पी एन राजलक्ष्मी, कैंसर स्पेशलिस्ट, मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल