-खर्चे में अंतर पाए जाने पर नोटिस हुआ जारी

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : पौड़ी-गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा कैंडिडेट मेजर जनरल(रि) बीसी खंडूड़ी और कांग्रेस प्रत्याशी हरक सिंह रावत सहित अन्य चार कैंडिडेट के निर्वाचन के खर्चो में अंतर पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा तीन अन्य प्रत्याशियों को भी डाक्युमेंट्स उपलब्ध न कराने पर नोटिस जारी किया गया है। रिर्टनिंग ऑफिसर ने कहा अगर अगली तारीख पर सभी ने अपने ब्यौरा नहीं दिया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा।

खर्च रजिस्टर में पाया गया अंतर

प्रभारी लेखा टीम बीपी कांडपाल ने खर्च रजिस्टर चेक किया जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी डा। हरक सिंह रावत के निर्वाचन व्यय रजिस्टर में प्रस्तुत खाते में 9 लाख ख्9 हजार भ्ब् का अंतर पाया गया। आम आदमी पार्टी के डा। राकेश सिंह के निर्वाचन व्यय रजिस्टर में ब्म् हजार भ्7फ् रुपए का और भाजपा कैंडिडेट बीसी खंडूड़ी के खाते में ब् लाख ब्म् हजार 8क् रुपए का अंतर पाया गया। माकपा के नरेंद्र सिंह नेगी, बसपा के धीर सिंह बिष्ट, निर्दलीय अनूप सिंह नेगी व भाकपा माले के इंद्रेश मैखुरी के निर्वाचन व्यय में भी अंतर पाया गया। उधर, कुछ कैंडिडेट्स ने तो खर्च रजिस्टर का ब्यौरा भी नहीं दिया। उन्हें अगली डेट तक पूरा ब्यौरा देना होगा।