फ्लैग- पीडब्ल्यूडी ने डोहरा रोड के दोनों साइड लगाए हैं आंवला, करी पत्ता और जामुन आदि के पौधे

-पर्यावरण संरक्षण के साथ बरेलियंस को निरोगी बनाने के लिए की अनोखी पहल

-अभी और औषधीय पौधे लगाएगा पीडब्ल्यूडी, लोगों को भी कर रहे हैं अवेयर

-90 औषधीय पौधे रोड के दोनों साइड लगाए गए हैं।

-12 किमी। लंबी सड़क के किनारे किया है पौधरोपण

-2 लोग पौधों की निगरानी के लिए रखे गए हैं।

बरेली: पर्यावरण संरक्षण के लिए पीडब्ल्यूडी ने अनूठी पहल की है। पीडब्ल्यूडी की तरफ से शहर में डोहरा लालपुर रोड को हर्बल रोड के रूप में तैयार किया गया है। रोड के दोनों ओर ऐसे पौधे लगाए गए हैं जो आने वाले समय में न सिर्फ राहगीरों को धूप से बचाएंगे बल्कि इन पौधों के औषधीय गुणों का भी लोग लाभ ले सकेंगे। साथ ही बरेलियंस पीडब्ल्यूडी की इस पहल से पौधों का महत्व भी जान सकेंगे।

ग्रीनरी लोग कर रहे पसंद

पीडब्ल्यूडी की तरफ से जिस डोहरा लालपुर रोड को हर्बल रोड के रूप में डेवलप किया गया है। उसकी लम्बाई 12 किलोमीटर है। इस रोड पर पहले से भी कुछ औषधीय पौधे लगे हुए थे। इसके साथ इस रोड पर ग्रीनरी भी अच्छी है। इसीलिए विभाग ने इस रोड को हर्बल रोड के रूप में डेवलप किया। जिसको लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

ये पौधे लगाए गए

डोहरा रोड पर पीडब्ल्यूडी की तरफ से आंवला, करी पत्ता, जामुन, नीम, सहजन, बालम खीरा, मधुकामनी, शमी, बेल आदि के पौधे लगाए गए हैं।

यह हैं पौधों के औषधीय गुण

1. आंवला

-एंटी ऑक्सीडेंट गुण होने के कारण कैंसर से बचाव में लाभकारी

-पेप्टिक अल्सर के इलाज में आंवले का जूस कारगर

-वजन कम करने में फायदेमंद

-हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए लाभकारी

-आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार

2. करी पत्ता

-बालों का झड़ना रोकता है

-एंटी डायबिटिक, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी माइक्रोबियल गुणों से भरपूर

-बवासीर, डायरिया और पाचन संबंधी समस्या दूर करता है

-इसमें मौजूद फाइबर व अन्य तत्व फैट व टॉक्सिन को कम करता है

-स्किन प्रॉब्लम के इलाज में मददगार

-एनीमिया यानि खून की कमी के इलाज में कारगर

-कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस करता है।

3. बालम खीरा

-पथरी के इलाज में मददगार

-गठिया के इलाज में फायदेमंद

-निमोनिया के इलाज में इस्तेमाल होता है

-कैंसर और गर्भाशय संबंधी बीमारियों के इलाज में फायदेमंद

4. जामुन

-डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद

-कैंसर से बचाव में गुणकारी

-दांत और मसूड़ों से जुड़ी समस्याएं दूर करता है

5. सहजन

-नेत्र रोगियों के लिए फायदेमंद

-दमा रोगियों के इलाज में मददगार

-पाचन शक्ति बढ़ाता है

-किडनी की पथरी निकालने में मददगार

-हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए लाभकारी

ट्री गार्ड लगाना भूले

डोहरा लालपुर रोड पर पीडब्ल्यूडी अफसरों ने करीब 90 से अधिक औषधि पौधे लगाए हैं, लेकिन कई पौधों में ट्री गार्ड नहीं लगाया है, जिससे पौधों को कभी भी कोई जानवर खा सकता है। वहीं विभाग के एई और जेई को पौधों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसलिए देखरेख के लिए दो लेबर को लगाया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही ट्री गार्ड भी लगाए जाएंगे।

बरेलियंस बोले- अच्छी है पहल

पीडब्ल्यूडी ने डोहरा लालपुर रोड पर औषधि पौधे रोपे हैं। कोई भी जरूरत पड़ने इनका यूज कर सकता है. साथ ही नई पीढ़ी भी औषधि पौधों के बारे में जान सकेगी।

त्रिविद, शॉप ओनर

-डोहरा लालपुर रोड पर औषधीय पौधे तो लगा दिए हैं, लेकिन ट्री गार्ड नहीं लगाए गए हैं। जानवर इन पौधों को बर्बाद कर सकते हैं। इसलिए ट्री गार्ड भी जरूर लगाने चाहिए।

अरविंद,स्थानीय निवासी

औषधि पौधे शहर से गायब हो रहे हैं, ऐसे में किसी सरकारी विभाग ने इस तरह की पहल की है तो अच्छी बात है। औषधीय पौधों के बारे में जानकर लोग बीमारियों के इलाज में उनका लाभ भी ले सकेंगे।

सियाराम, स्थानीय निवासी

डोहरा-लालपुर रोड पर करीब 90 हर्बल पौधे रोपे गए हैं। इसकी निगरानी के लिए जेई और एई को जिम्मेदारी दी गई है। अभी और भी पौधे लगाए जाएंगे।

हवंस, चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी