नई दिल्ली (पीटीआई)। अनुभवी भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने मंगलवार को इस धारणा को खारिज कर दिया कि वह रविचंद्रन अश्विन से ईर्ष्या कर रहे हैं। उनका कहना है कि तमिलनाडु का यह गेंदबाज लीजेंड बनने की राह पर है। अश्विन, जिन्होंने भारतीय टीम में हरभजन की जगह ली थी। वह ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन के साथ दुनिया के प्रमुख ऑफ स्पिनरों में शामिल हैं। हालांकि हरभजन अभी रिटायर नहीं हुए हैं उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2016 में खेला था। 39 साल के हो चुके हरभजन ने 2015 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। उन्होंने कुल 103 टेस्ट खेले हैं। दूसरी ओर, अश्विन ने 2011 में अपनी शुरुआत करने के बाद से 71 टेस्ट खेले हैं।

भज्जी ने अश्विन की तारीफ की

हरभजन ने इंस्टाग्राम पर अश्विन के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, "बहुत से लोगों को लगता है कि मैं ईर्ष्या कर रहा हूं। वे जो कुछ भी करना चाहते हैं, मैं सोच सकता हूं। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि आप सबसे अच्छा ऑफ स्पिनर हैं।' भज्जी ने आगे कहा, 'निश्चित रूप से मैं नाथन लियोन को भी पसंद करता हूं। मैंने हमेशा उसे टॉप पर रखा क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में खेलता है और वहां स्पिनरों के लिए गेंदबाजी करना काफी कठिन होता है। आप (अश्विन) लीजेंड बनने की राह पर हैं। मैं कामना करता हूं कि ढेर सारे विकेट लें।'

धोनी को लेकर भी दे चुके हैं बयान

अनुभवी भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कुछ दिनों पहले धोनी को लेकर भी एक बड़ी बात कही थी। भज्जी को लगता है, अब महेंद्र सिंह धोनी दोबारा भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे। धोनी पिछली बार जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के लिए खेले थे। तब से वह टीम इंडिया से दूर हैं। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ एक इंस्टाग्राम चैट के दौरान धोनी के भारत के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर, हरभजन ने कहा था, "जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स के शिविर में था, तो लोगों ने मुझसे धोनी के बारे में पूछा। मुझे नहीं पता, मगर आपको यह जानना होगा कि वह भारत के लिए फिर खेलना चाहते हैं या नहीं। जहां तक ​​मैं उसे जानता हूं, वह फिर से भारत की नीली जर्सी नहीं पहनना चाहेगा। वह आईपीएल तो खेलेगा, लेकिन भारत के लिए धोनी ने पहले ही सोच लिया था कि विश्व कप 2019 उनका आखिरी मैच है।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk