माइकल क्लार्क ने दी थी विराट को चुनौती
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने पुणे में आस्टेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की जबरदस्त हार के बाद विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाये थे। क्लार्क ने कहा कि अब विराट के सामने खुद को साबित करने और कंगारुओं को जवाब देने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि चार टेस्ट मैच की वर्तमान श्रंखला अब भारतीय कप्तान के लिए एक चैलेंज बन चुकी है कि वो कैसे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़यों को पराजित करेंगे। हरभजन सिंह ने इसी बात का जवाब दिया है।
भारत को अगला मैच जीतना है, तो अजहर की यह बात मान लो

क्या कोहली के ओवर कॉन्फिडेंस ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया
वापसी करने में माहिर हैं कोहली
हरभजन ने कहा कि विराट को चुनौती देने की गलती कोई ना करे। भज्जी के अनुसार विराट ना सिर्फ एक शानदार खिलाड़ी हैं बल्की प्रेरित करने वाले कप्तान भी हैं। उन्होने भरोसा जताया कि भारतीय कप्तान बंगलुरू में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करेंगे। इसके साथ ही इंडियन टीम जीत के ट्रैक पर भी लौटेगी। पहले भी कोहली शानदार वापसी करने और जीत को हार में बदलने का कमाल कर चुके हैं। हालाकि हरभजन ने भारत के ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरानेके अपने पुराने बयान को वापस लिया है, लेकिन उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियन टीम को भारतीय टीम से ज्यादा दमदार मानने से इंकार किया है। उन्होंने विरोधियों से कहा है कि वे विराट को चैलेंज ना करें तो अच्छा है क्योंकि वे गुस्से में बेहद आक्रामक हो जाते हैं। ऐसे में उनसे बच कर ही रहना चाहिए।
कोहली ने 'जीरो' पर आउट होने का बनाया रिकॉर्ड, और भारत हार गया मैच

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk