रेडियो से स्मॉल स्क्रीन और फिर बिग स्क्रीन तक का सफर तय करने वाले आयुष्मान की फेम से पुरानी दोस्ती है. आयुष्मान के साथ चैट की कुछ झलकियां...


John’s a buddy


जॉन सिर्फ मेरे प्रोड्यूसर नहीं हैं, वह बड़े भाई जैसे हैं. वह मेरे साथ आसानी से रिलेट करते हैं क्योंकि वह भी फिल्म इंडस्ट्री के बाहर के थे, मेरी तरह. नौ साल पहले फिल्म जिस्म के जरिए महेश भट्ट ने उनके लिए वही किया था जो आज जॉन ने मेरे लिए किया है. उन्होंने मुझे दूसरी फिल्म के लिए साइन कर लिया, वह भी बिना पहली फिल्म का रिजल्ट देखे. उन्होंने मुझे मेरे टीवी के दिनों से पसंद किया है.


Media magic


मैंने मीडिया की हर वो फील्ड एंज्वॉय की है जिसमें मैं रहा हूं. जब कॉलेज के दिनों में मैं थिएटर करता थ तो मैं उसे एंज्वॉय करता था. मेरे दोस्तों और मैंने उन दिनों दो थिएटर ग्रुप बनाए थे. हम स्ट्रीट प्ले डायरेक्ट किया करते थे, यहां तक कि उनके लिए म्यूजिक तक बनाते थे. मुझे लगता है मैं थिएटर में काफी सक्सेसफुल था. फिर मैं रेडियो की ओर मुड़ गया और मॉर्निंग शो करने लगा. ये सफर भी मुझे अच्छा लगा. मुझे लगता था कि रेडियो शो होस्ट गुमनाम स्टार्स होते हैं. एक दिन मैं एक कॉफी शॉप में बैठा था, यंगस्टर्स का एक ग्रुप मेरे बगल में बैठा मेरे बारे में बात कर रहा था. उन्हें ये पता तक नहीं था कि मैं उनके बगल में बैठा हूं. फिर मैं वीजे बन गया और आयुष्मान के तौर पर फेमस हो गया. मुझे लगता है कि मुझे सही लोगों से मिलने का मौका मिला, मुझे कई स्टार्स का इंटरव्यू करने और उनसे ढेरों टिप्स सीखने का मौका मिला. मैं 2008 में वीजे बना और चार साल बाद मैंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. मैं उस वक्त भी एक्टर बनने के लिए तैयार था.


Happily married


हां, मैं शादीशुदा हूं. मैं सिर्फ 27 साल का हूं इसलिए अधिकतर लोग इस पर यकीन नहीं करते. ताहिरा मेरी पहली और आखिरी गर्लफ्रेंड है. शादी करने से पहले हमने 11 साल तक डेटिंग की है. हमने जर्नलिज्म साथ में किया था. वह एक लेक्चरर है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk