318 अभ्यर्थियों ने छोड़ी एलएलएम की प्रवेश परीक्षा

दो परीक्षा केंद्रो पर यूनिवर्सिटी के सख्त पहरे में हुए परीक्षा

Meerut. सीसीएसयू व संबंधित मेरठ-सहारनपुर मंडल के कॉलेजों में संचालित एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बुधवार को एट्रेंस परीक्षा दो केन्द्रों पर आयोजित की गई. जिसमें कि यूनिवर्सिटी परिसर स्थित सर छोटूराम कॉलेज एवं एनएएस कॉलेज शामिल थे. परीक्षा सुबह 11 बजे से आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 1964 अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था, मगर लगभग 318 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी. यूनिवर्सिटी स्थित सर छोटू राम कॉलेज में विवि कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार ने परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया. बता दें कि प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद मेरिट तैयार की जाएगी. उसके आधार पर ही वरीयता वाले छात्र-छात्राओं को संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा. परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर का पैटर्न थोड़ा हाई आया है.

पेपर मुश्किल आया है, थोड़ा हाई लेवल के सवाल पूछे गए थे. एक दो क्वेश्चन तो बहुत ही मुश्किल आए थे.

रूबी

पेपर मुश्किल आया था, काफी सवाल हाई लेवल के थे. बहुत ही मुश्किल से सवाल समझ में आए.

विवेक त्यागी

सवाल काफी घुमावदार पूछे गए, एक सवाल को कई बार पढ़ने के बाद समझ आया है.

विकास भाटी