नई दिल्ली (पीटीआई)। Coronavirus कोरोना वायरस की वजह से लगे लाॅकडाउन में उड़ाने भी रद हैं। हालांकि 14 अप्रैल तक लगे इस लाॅकडाउन के बाद डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कामर्शियल पैसेंजर फ्लाइट के संचालन को लेकर अलग-अलग कयास लग रहे है। इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ट्विटर पर कहा, मेरा दिल ऐसे लोगों की ओर जाता है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध के कारण समस्याओं का सामना कर रहे हैं। मैं इस समय सहयोग और मदद के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं। मंत्री ने कहा ये प्रतिबंध तब हटाए जाएंगे जब हम पूरी तरह आश्वस्त हो जाएंगे कि वायरस का प्रसार नियंत्रित हो गया है और इससे भारतीय भारतीयों को कोई खतरा नहीं है

लाॅकडाउन में सिर्फ इनको को है परमीशन

कोरोना वायरस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए भारत ने 25 मार्च से 21 दिन का लाॅकडाउन किया है। इसके बाद सभी डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कामर्शियल पैसेंजर फ्लाइट लाॅकडाउन टाइम पीरियड के लिए रोक दिया गया था। हालांकि, कार्गों फ्लाइट्स आफशोर हेलीकाप्टर ऑरेशन, मेडिकल इवैक्शन फ्लाइट्स और स्पेशल फ्लाइट्स को भारतीय विमानन नियामक DGCA द्वारा इस लॉकडाउन के दौरान संचालित करने की अनुमति है।

National News inextlive from India News Desk