कानपुर। भारतीय प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पेशेवर क्रिकेट में शानदार वापसी की है। शुक्रवार को डीवाई पाटिल टी-20 कप में रिलायंस 1 की तरफ से खेलते हुए पांड्या ने 25 गेंदों पर 38 रन की तूफानी पारी खेली। इस विस्फोटक पारी के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने चार छक्के और एक चौका लगाया।जिसकी वजह से पांड्या ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। रिलायंस की टीम ने यह मैच 25 रन से जीता। पांड्या ने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस मुकाबले में हार्दिक ने 3.4 ओवर फेंके जिसमें 26 रन देकर 3 विकेट लिए।

चोट के चलते टीम इंडिया से हुए थे बाहर

बता दें हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार सितंबर 2019 में टी 20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला था। इसके बाद पीठ के निचले हिस्से में चोट लगने के कारण वह टीम से बाहर हुए। इस बीच उनका ऑपरेशन हुआ और काफी लंबे वक्त तक वह मैदान से दूर रहे। हालांकि फिलहाल वह वापसी के लिए ट्रेनिंग ले रहे और शुक्रवार को डीवाई पाटिल टी-20 कप में रिलायंस की तरफ से मैच खेले। पांड्या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। रिलायंस 1 शुरुआत में संघर्ष कर रहा था क्योंकि उन्होंने शिखर धवन और विष्णु सोलंकी के विकेट खो दिए थे। धवन ने केवल 14 रन बनाए लेकिन यह हार्दिक पांड्या थे जिन्होंने अपनी टीम को प्रतियोगिता में जीत दिलाई। पांड्या को सौरभ तिवारी का साथ मिला, जिन्होंने टीम के लिए 41 रन बनाए। तिवारी और पांड्या ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े।

अब वापसी की उम्मीद

दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस टीम के साथी राहुल चाहर ने रिलायंस 1 के तरफ से शानदार गेंदबाजी की। लेग स्पिनर ने मैच में पांच विकेट लिए और बैंक ऑफ बड़ौदा को 125 रन पर आउट कर दिया। पांड्या ने चोट के बाद अच्छी वापसी की है और उम्मीद है कि उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया में चुना जाए। बता दें भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च से वनडे सीरीज शुरु हो रही है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk