कानपुर। भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज भले ही एक स्टार क्रिकेटर बन चुके हैं मगर वह अभी भी पुराने दिनों को नहीं भूले हैं। पांड्या ने शुक्रवार सुबह अपने अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने स्ट्रगल के दिनों की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में हार्दिक एक साथी खिलाड़ियों संग एक ट्रक में खड़े हैं। इस फोटो को फैंस के साथ साझा करते हुए पांड्या ने लिखा, 'वो दिन, जब मैं ट्रक में बैठकर लोकल मैच खेलने जाया करता था। इन कठिन दिनों ने मुझे काफी सिखाया। यह सफर काफी यादगार है क्योंकि मुझे ये स्पोर्ट पसंद है।'


एक टाइम का खाना तक नसीब नहीं था पांड्या को
टीम इंडिया में अपने आलराउंड प्रदर्शन से चर्चा में आए हार्दिक पांड्या के लिए यहां तक पहुंचना काफी मुश्किल था। पांड्या का बचपन गरीबी में गुजरा। हार्दिक के पिता एक प्राइवेट नौकरी करते थे। ऐसे में घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। हार्दिक के घर में आमदनी का जरिया सिर्फ उनके पिता की सैलरी थी। बाद में जब पिता ने भी नौकरी छोड़ दी तो घर में खाना खाने के पैसे तक नहीं होते थे। कई बार एक बार का खाना भी बड़ी मुश्किल से नसीब होता था।

किरण मोरे ने नहीं ली फीस
हार्दिक पांड्या पढ़ाई में भी अव्वल दर्जे के स्टूडेंट्स नहीं थे। वह 9वीं क्लॉस में फेल हो गए थे। जिसके बाद पांड्या ने पढ़ाई छोड़ क्रिकेट पर ध्यान लगाया। पूर्व क्रिकेटर किरण मोरे ने पांड्या को अपनी एकेडमी में ट्रेनिंग देने के लिए शुरुआती तीन साल कोई फीस नहीं ली। बस यहीं से पांड्या ने अपने हुनर को नई पहचान दी और आज वह भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं।


आज चलते हैं 3 करोड़ की कार से
अपने पुराने दिनों को पीछे छोड़ हार्दिक आज काफी लैविश लाइफस्टाईल जीते हैं। पांड्या ने इसी साल अगस्त में लेम्बोर्गिनी कार खरीदी थी जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। हार्दिक पांड्या को कारों का काफी शौक है। पांड्या के पास कई बेहतरीन गाड़ियां हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk