सोशली और पॉलिटिकली एक्टिव

गुजरात में पाटीदार समाज को इकठ्ठा करके एक बड़ी जनसभा आयोजित करने वाले हार्दिक पटेल लगातार चर्चा में हैं। कभी सरदार पटेल ग्रुप यानी (SPG) केसदस्य रहे हार्दिक पटेल आज पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) के अध्यक्ष है। यह गुजरात में सोशली और पॉलिटिकली काफी एक्टिव है।

अपने इन 5 नए वीड‍ियो से मौज करने को बोले वायरल वीड‍ियो स्‍टार हार्दि‍क पटेल,पढ़ें 5 खास बातें

वायरल वीडियो स्टार बन गए

गुजरात की सड़कों पर लाखों पटेल समुदाय के लोगों की भीड़ हार्दिक पटेल को और मजबूत बनाती है। हार्दिक पटेल ने ओबीसी कोटा में आरक्षण को लेकर सरकार से मांग की है, जबकि सरकार इसके पक्ष में नहीं। वहीं इधर पिछले कुछ दिनों से लगता है हार्दिक पटेल गुजरात वायरल वीडियो स्टार बन गए हैं।  

अपने इन 5 नए वीड‍ियो से मौज करने को बोले वायरल वीड‍ियो स्‍टार हार्दि‍क पटेल,पढ़ें 5 खास बातें

8 से अधिक वीडियो वायरल

हार्दिक पटेल के इधर कुछ महीनों से कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इन वायरल वीडियो में हार्दिक पटेल महिलाओं के साथ बेहद क्लोज तरीके से दिखाई देते हैं। हालांकि हार्दिक पटेल इसे बीजेपी की एक सोची समझी साजिश बता रहे हैं। अब तक हार्दिक पटेल के करीब 8 से अधिक वीडियो सार्वजनिक हो चुके हैं।

अपने इन 5 नए वीड‍ियो से मौज करने को बोले वायरल वीड‍ियो स्‍टार हार्दि‍क पटेल,पढ़ें 5 खास बातें

कथित वीडियो सामने आए

खास बात यह है कि गुजरात चुनाव में पहले चरण का मतदान शनिवार 9 दिसंबर को होने वाले हैं। ऐसे में गुजरात चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर उनके 5 कथित वीडियो सामने आए हैं। खबरों की मानें तो इन वीडियो में हार्दिक पटेल एक रूम में एक महिला के साथ हैं, जबकि उनके दो मित्र बाहर चले जाते हैं।

अपने इन 5 नए वीड‍ियो से मौज करने को बोले वायरल वीड‍ियो स्‍टार हार्दि‍क पटेल,पढ़ें 5 खास बातें

कोई दिक्कत नहीं मौज करो

ऐसे में वायरल वीडियो स्टार बने हार्दिक पटेल का कहना है कि उन्हें जब कोई दिक्कत नहीं हो रही है तो जतना को क्या दिक्कत होगी। वीडियो वायरल हो रहे हैं तो मौज करो। उन्हें इन सबसे किसी भी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। यह सब तो चलता रहेगा। उनकी लड़ाई जनता के हकों के लिए जारी रहेगी।

अक्सर भूकंप के बाद आते हैं बार-बार झटके, ऐसे में इन 10 बातों का ध्यान जरूर रखें

National News inextlive from India News Desk