कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच शुक्रवार को टी-20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। वैसे तो यह मुकाबला प्रोटीज के नाम रहा मगर इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया। कौर का यह 100वां टी-20 इंटरनेशनल मैच था। इसी के साथ हरमनप्रीत इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहली भारतीय क्रिकेटर (पुरुष और महिला) बन गई हैं।


धोनी के तीन साल बाद किया था डेब्यू
हरमनप्रीत ने इस लिस्ट में एमएस धोनी और रोहित शर्मा को पछाड़ दिया। बता दें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रोहित और धोनी ने खेले हैं। इन दोनों ने 98-98 मैच खेले मगर अब हरमनप्रीत इनसे आगे निकल गई हैं। हालांकि कौर ने माही से तीन साल बाद टी-20 डेब्यू किया मगर मैचों का सैकड़ा लगाने में उन्होंने बाजी मार ली। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  धोनी ने साल 2006 में पहला टी-20 मैच खेला था वहीं हरमनप्रीत ने 2009 में टी-20 क्रिकेट में कदम रखा।

हरमनप्रीत को दी गई स्पेशल कैप

शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हरमनप्रीत जब मैच खेलने उतरी तो उन्हें 100 नंबर लिखी स्पेशल कैप दी गई। बीसीसीआई वुमेन टि्वटर अकाउंट पर हरमनप्रीत के कैप प्रेजेंटेशन का वीडियो भी पोस्ट किया गया है। इसके अलावा आईसीसी ने भी हरमनप्रीत को 100वां टी-20 मैच खेलने पर बधाई दी।


100वें मैच को नहीं बना पाईं यादगार

हरमनप्रीत कौर का यह 100वां टी-20 मैच भले था मगर वह इसे यादगार नहीं बना पाई। भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत इस मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुई। इसी के साथ भारत की पूरी पारी 70 रन पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका ने यह मैच 105 रनों से जीत लिया।

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk