सबसे युवा लड़की

ब्रिटेन की रहने वाली हरनाम कौर पॉलीसिसटिक ओवरी सिंड्रोम नामकी बीमारी से पीड़ित हैं। इससे मेल हार्मोन ज्यादा प्रोड्यूस होने से इनके दाढ़ी मूंछे निकलती हैं, लेकिन आज यह बीमारी उनके लिए काफी अच्छी साबित हो रही है। आज पूरी दुनिया इनको जान रही है। हरनाम को गिनीज में शामिल किए जाने का ऐलान हो चुका है। अब तक वह दाढ़ी मूछों वाली सबसे युवा लड़की हैं।

हरनाम कौर बनी दाढी-मूंछ वाली सबसे युवा लड़की,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में हुई शामिल

कमजोरी नही बनाई

वर्तमान में हरनाम 24 साल 282 दिन की हो चुकी हैं। ऐसे में गिनीज बुक में शामिल होने से हरनाम भी काफी खुश हैं। उनका कहना है उन्हें बचपन से लेकर आज तक इसकी वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। उनका कहना है कि वह जिधर से निकलती थी लोग उन्हें देखने लगते थे। हर कोई उन्हें इसे हटाने की व छुपाने की सलाह देता था। हालांकि उन्होंने इसे अपनी कमजोरी नही बनने दी।

हरनाम कौर बनी दाढी-मूंछ वाली सबसे युवा लड़की,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में हुई शामिल

फैशन शो रैम्पवॉक

हरनाम कहती हैं कि सिख धर्म के नियमों का पालन करते हुए उन्होंने इसे बढ़ाने का फैसला लिया। जिसकी वजह से आज वह पूरी दुनिया में जानी जा रही हैं। अभी हरनाम ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय फैशन शो में भी रैम्पवॉक किया था। इसके बाद अब वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा जारी किए गए उसके 62वें संस्करण में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। इस उपलब्धि से आज वह काफी खुश हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk