नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंगलवार को स्वायत्त संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू) के साथ जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत बातचीत की। डाॅक्टर हर्षवर्धन ने इस बीच एक राहत भरी खबर दी है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस का कहर कई इलाकों में कम हो गया है। करीब 80जिलों में पिछले 7 दिनों में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है। इसके अलावा 47 जिलों में, पिछले 14 दिनों में कोई भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं 39 जिलों में पिछले 21 दिनों से एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

300 जिले नाॅन-हॉटस्पॉट

वहीं 17 जिलों ने पिछले 28 दिनों से एक मामले की रिपोर्ट नहीं की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि करीब 300 जिले नाॅन-हॉटस्पॉट हैं। वहीं करीब 129 जिलों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। पिछले 24 घंटों में, 16 जिलों से कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से कहा कि लॉकडाउन का अवलोकन करें और इसका पालन करें। लोग घरों से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें।

24 घंटों में 1,543 अधिक बढ़े

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डाॅक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के खिलाफ छिड़ी जंग में हमें सफलता मिल रही है। देश में कोरोना वायरस के मरीज पिछले 24 घंटों में 1,543 अधिक बढ़े हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि मंगलवार को भारत के कोरोना वायरस मामलों की संख्या 29,435 तक पहुंच गई है। इसमें कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों की संख्या 934 है।

National News inextlive from India News Desk