दोस्ती का मजाक या धमकी
हरियाणा में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर प्रश्न उठाने वाले सीनियर आईएएस ऑफिसर प्रदीप कासनी ने कहा है कि उन्हें राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से रात के वक्त एसएमएस से धमकी दी गई. कासनी ने कहा कि उनके द्वारा सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर विरोध जताने के कारण मुख्य सचिव एस सी चौधरी ने धमकी भरा मेसेज सेंड किया.

क्या लिखा है मेसेज में
कासनी को भेजे गए मेसेज में चौधरी ने लिखा है कि गुड नाइट. सेलिब्रेटी के नये स्टेटस का मजा लीजिए. लेकिन, अगर अपनी मां का दूध पिया है तो मेरे सारे मैसेज प्रेस को दिखा देना. इस बारे में कासनी का कहना है कि यह मेसेज आपत्तिजनक हैं गलत तरीके से गलत मोटिव से ड्राफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि मेसेज की भाषा काफी अभद्र है और वे इसे लेकर हैरान हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर पुलिस में रिपोर्ट करने नही जा रहे हैं. इसके साथ ही कासनी ने कहा कि मुख्य सचिव उनके बॉस हैं और उनके लिए मन में हमेशा ही सम्मान रहा है.

मुख्य सचिव ने जताया अफसोस

इस मामले में मुख्य सचिव एस सी चौधरी ने मेसेज भेजने की बात स्वीकारी है और कहा कि इस मेसेज का इरादा प्रदीप कासनी को ठेस पहुंचना बिलकुल भी नही था. उन्होनें कहा कि जैसे दो दोस्त आपस में मजाक करते हैं यह उस तरह का मेसेज था. इसके बाद मुख्य सचिव ने कहा 'मुझे प्रदीप कासनी की प्रतिक्रिया जानकर काफी दुख पहुंचा है. हम दोनों एक ही जिले से आते हैं और भाई की तरह से थे. गौरतलब है कि चौधरी आने वाले दो दिनों में रिटायर होने जा रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk