mawana : नगर स्थित कौरवान वन ब्लाक के आरक्षित वन में मंगलवार को जंबूद्वीप के सामने आग लग गई। आग से काफी जंगल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे वनर्किमयों ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया।

आग से अफरा-तफरी

मंगलवार की दोपहर कौरवान वन ब्लाक के आरक्षित जंगल में अचानक आग लग गई। आग की लपटे उठती देख वहां मौजूद लोगों ने तत्काल जंगल में आग लगने की सूचना वन विभाग को दी। आग से सूचना से वनर्किमयों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाते ही वनकर्मी कौरवान वन ब्लाक के आरक्षित वन जंगल में पहुंचे। वन कर्मियों ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से आग पर बामुश्किल काबू पाया। वहीं सूचना के बावजूद दमकल गाड़ी नही पहुंची। आग से आरक्षित जंगल का काफी क्षेत्र जलकर राख हो गया। वहीं आग में अनेक वन्य जीव व उनके घरोंदे जलकर खाक हो गए।

हवा के साथ फैली आग

उधर इस संबंध में वन रेंजर चंद्रपाल सिंह का कहना है कि जंगल में आग लगी थी। तेज हवाओं के कारण जंगल में आग काफी फैल गई। जिसे बुझाने के लिए वन विभाग व वहां मौजूद लोगों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।