लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर लोगों को आक्रोश व्याप्त है। पीड़िता का अंतिम संस्कार बुधवार की तड़के उसके पैतृक स्थान पर किया गया। वहीं इस मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से बातचीत हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।


तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने यह भी कहा कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। यह टीम अगले 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपेगी। इतना ही नहीं मामले में तुरंत न्याय सुनिश्चित करने के लिए, इस मामले को फास्ट-ट्रैक अदालत में पेश करने की कोशिश की जाएगी। सचिव गृह, भगवान स्वरूप, एसआईटी का नेतृत्व करेंगे और डीआईजी, चंद्रप्रकाश, और कमांडेंट पीएसी आगरा, पूनम इसके सदस्य होंगे।


19 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म
बता दें कि हाथरस में 14 सितंबर को 19 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। पीड़िता को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि यहां पर उपचार के बाद भी उसकी हालत में सुधार के कोई संकेत नहीं मिलने के बाद सोमवार को अलीगढ़ से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया था। यहां मंगलवार की सुबह में पीड़िता ने दम तोड़ दिया था।

National News inextlive from India News Desk