लखनऊ (एएनआई)। इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच चुके उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले की अगली सुनवाई अब आगामी 2 नवंबर को होगी। इस मामले में कोर्ट में यूपी सरकार का पक्ष रख रहे एडिशनल एडवोकेट जनरल वीके शाही ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को सुनवाई हुई। इस दौरान पीड़ित परिवार ने अपना पक्ष रखा और कहा कि उनको नहीं प्रशासन द्वारा जबरदस्ती कराए गए दाह संस्कार में शव उनकी बेटी का था या किसी और का था। उन्होंने कहा कि अदालत ने दोनों पक्षों की बात को सुना और इसके बाद सुनवाई की अगली तारीख 2 नवंबर, 2020 दी है। ऐसे में अभी मामले के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
सीबीआई ने स्थानीय प्रशासन से कुछ दस्तावेज मांगे
बता दें कि हाथरस में 14 सितंबर को 19 साल की युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। पीड़िता की घटना के दाैरान करीब 15 दिन बाद उपचार के दाैरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में माैत हो गई थी। इस मामले की जांच के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने सिफारिश के बाद सीबीआई ने शनिवार को जांच अपने हाथ में ले ली है। मामले की जांच के लिए सीबीआई की एक टीम रविवार को हाथरस पहुंची। टीम ने स्थानीय प्रशासन से कुछ दस्तावेज मांगे हैं। राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया है।

National News inextlive from India News Desk