34.280 किमी-इनर रिंग रोड की कुल लंबाई

2-चरणों में पूर्ण होगी योजना

318 करोड़ रुपये-प्रथम चरण की कुल लागत

665 करोड़ रुपये-द्वितीय चरण की कुल लागत

45 मीटर-सड़क की प्रस्तावित चौड़ाई

गुड न्यूज

मेरठ: मेरठ में इनर रिंग रोड से बुधवार को धुंध हट गई। पीडब्ल्यूडी ने कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में परियोजना का मसौदा पेश किया। शहर के ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए 34.280 किमी की इनर रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। इनर रिंग रोड 45 मीटर चौड़ी होगी तथा इसको दो चरणों में पूर्ण किया जाएगा, जिसकी कुल अनुमानित लागत 983 करोड़ रुपये होगी। इनर रिंग रोड पर दो फ्लाई ओवर व दो आरओबी भी बनाए जाएंगे।

जल्द कराएं भूमि अधिग्रहण

बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इनर रिंग रोड को 45 मीटर चौड़ा बनाया जाए। बता दें पहले यह 30 मीटर चौड़ा बनाया जाना था। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर निर्माण कार्य को गति दी जाए ताकि इनर रिंग रोड का निर्माण कार्य पूर्ण कर आमजन को सुविधा प्रदान की जा सकें। रोड के सभी अलाइनमेंट सही है यह सुनिश्चित करें और पूरी कार्ययोजना बनाकर समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए कार्य को पूरा कराएं। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें व समय- समय पर उसका निरीक्षण व अनुश्रवण भी अवश्य करें। इनर रिंग रोड की निर्माणी संस्था लोक निर्माण विभाग है।

प्रथम चरण की कार्ययोजना मेरठ-हापुड़ मार्ग (एनएच 235) से दिल्ली हरिद्वार बाईपास (एनएच 58) तक कुल 10.850 किमी लंबाई के मार्ग का निर्माण लोनिवि द्वारा किया जा रहा है। वहीं, मेरठ गढ़ मार्ग (एसएच 14) से मेरठ हापुड़ मार्ग (एनएच 235) तक कुल 4.100 किमी लंबे मार्ग का निर्माण मेरठ विकास प्राधिकरण व आवास विकास परिषद द्वारा किया जा रहा है।

द्वितीय चरण की स्थिति

-मेरठ गढ़ मार्ग (एसएच 14) से दिल्ली हरिद्वार मार्ग (एनएच 58) तक का निर्माण लोनिवि द्वारा होगा।

ये बनेंगे फ्लाई ओवर

- मेरठ से परतापुर मार्ग

- मेरठ से हापुड़ रोड पर

आरओबी

-एक दिल्ली मेरठ रेलवे लाइन पर

-दूसरा मेरठ हापुड़ रेलवे लाइन पर

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर डीएम समीर वर्मा, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, सचिव एमडीए राम कुमार, एसडीएम सदर संतोष बहादुर सिंह, अधीक्षण अभियंता लोनिवि राम अवतार शर्मा, मुख्य अभियंता नगर निगम केबी वाष्र्णेय, अधिशासी अभियंता आवास विकास प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।