- करीब 125 सीट्स बीटेक की 13 ब्रांच में बढ़ जाएंगी, अभी है 617 सीट

- रजिस्ट्रार ने पूरा प्लान बनाया जल्द ही एकेडमिक काउंसिल से पास होगा

KANPUR: एचबीटीयू में मौजूदा टाइम में 13 ब्रांच में 617 सीट्स पर स्टूडेंट्स को बीटेक में एडमिशन दिया जाता है। एचबीटीयू एडमिनिस्ट्रेशन 20 फीसदी सीट्स बढ़ाने की प्लान बना चुका है। जल्द ही इसे एकेडमिक काउंसिल में पास कराकर कार्य परिषद से ग्रीन सिग्नल लिया जाएगा। न्यू एकेडमिक सेशन में करीब 742 सीट्स पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। जेईई मेन की आल इंडिया रैंक के बेस पर एचबीटीयू में एडमिशन दिया जाएगा।

आने वाले दो महीने में पूरी

एचबीटीयू के रजिस्ट्रार प्रो नीरज कुमार सिंह ने बताया कि न्यू एकेडमिक सेशन में बीटेक की 20 परसेंट सीट्स बढ़ाने के प्लान को एकेडमिक काउंसिल में पहले पास करवाया जाएगा। एकेडमिक काउंसिल में पास होने के बाद इस प्रपोजल को एग्जीक्यूटिव काउंसिल में पास करवाया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया करीब आने वाले दो महीने में पूरी कर ली जाएगी। अभी तक बीटेक की 13 ब्रांच में 478 सीट्स पर एडमिशन दिया जाता है जो कि स्वीकृत सीट्स हैं। इसके अलावा ईडब्लूएस केटेगिरी में भी 118 सीट्स पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है और फीवेवर में 21 सीट्स पर मेरीटोरियस को एडमिशन मिल रहा है।

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की ब्रांच व सीट्स

ब्रांच स्वीकृत ईडब्लूएस फीवेवर

बीटेक सिविल 30--08--01

बीटेक सीएस 60--14--03

बीटेक इलेक्ट्रिकल 33--07--02

बीटेक इेलेक्ट्रानिक्स 45--11--02

बीटेक मैकेनिकल 60--14--03

बीटेक आईटी 30--08--01

स्कूल ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी सीट्स

बीटेक बायोकेमिकल 30--08--01

बीटेक केमिकल 50--12--03

बीटेक फूड टेक्नो। 30--08--01

बीटेक लेदर टेक्नो। 20--04--01

बीटेक आयल टेक्नो। 30--08--01

बीटेक प्लास्टिक टेक्नो.30--08--01

बीटेक पेंट टेक्नो। 30--08--01

टोटल सीट्स 478--118--21

'' बीटेक की सीट्स का इनटेक 20 परसेंट बढ़ाने की तैयारी की है। इससे करीब सवा सौ सीट्स पर ज्यादा स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा। उसी रेशियो में ईडब्लूएस केटेगिरी व फीवेवर की सीट्स का कोटा भी बढ़ने की संभावना है। टोटल सीट्स का जो इनटेक होगा उसी के अनुसार ही केटेगिरी का कोटा बढ़ाया जाएगा।

प्रो नरेन्द्र बहादुर सिंह, वाइस चांसलर एचबीटीयू।