- इंडोनेशिया का एक डेलीगेशन एचबीटीयू की विजिट पर आया, वीसी ने एमओयू पर साइन किए

kanpur@inext.co.in

KANPUR: खाद्य तेलों पर अब एचबीटीयू इंडोनेशिया के एक्सप‌र्ट्स के साथ मिलकर रिसर्च करेगी. टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने इंडोनेशिया के साथ खाद्य तेल की फील्ड में रिसर्च के लिए करार किया है. इंडोनेशिया का पाम आयल की फील्ड में वर्क पर ज्यादा फोकस रहा.

पाम ऑयल पर स्पेशल फोकस

इंडोनेशिया एम्बेसी का एक डेलीगेशन मंडे को एचबीटीयू पहुंचा. इंडोनेशिया के तीनो डेलीगेट्स ने ऑयल एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की विजिट की और डिपार्टमेंट की लैब का जायजा लिया. वीसी प्रो. एनबी सिंह के साथ खाद्य तेल की फील्ड में एक साथ मिलकर रिसर्च करने पर सहमति जताते हुए एमओयू साइन किया. ऑयल एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो. आरके त्रिवेदी नेशनल ऑयल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन के प्रेसीडेंट हैं. यह डेलीगेशन उन्हीं के प्रयास से कैंपस विजिट पर आया. प्रो. त्रिवेदी ने बताया कि रेड पाम ऑयल की फील्ड पर इंडोनेशिया डेलीगेशन का विशेष फोकस है. वीसी प्रो. एनबी सिंह ने डेलीगेट्स का वेलकम किया. डेलीगेट्स में एच ई सिद्धार्तो, लेस्टयानी व नोविन्द्री विबाओ सेकेंड सेक्रेटरी इकोनामिक्स इंडोनेशिया एम्बेसी शामिल रहे.