नई दिल्ली (पीटीआई)। विराट कोहली अपनी फार्म से लगातार जूझ रहे हैं। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ हुआ टेस्ट में दोनों पारियों में मात्र 11 और 20 रन बनाए हैं। विराट पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि विराट बॉल को जल्दी खेलने की कोशिश करते हैं, जबकि उन्हें इंग्लैंड की पिच पर जितना हो सके देर से बैट स्विंग करने की जरुरत है। गावस्कर ने आगे कहा कि कोहली को 2018 में इंग्लैंड में काफी सफलता मिली थी क्योंकि वह गेंद को बहुत देर से खेलते हुए दिख रहे थे।

फॉर्म की वजह से ऐसा हो सकता है

गावस्कर ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि फॉर्म में न होने की वजह से विराट हर गेंद को खेलने की कोशिश कर रहें हैं। विराट पिछले काफी समय से रन नहीं बना पा रहें हैं। ऐसे में जब आप फॉर्म में नहीं होते हैं, तो आप रन बनाने के लिए लगभग हर गेंद को खेलते हैं, उनमें से हर एक को हिट करने की कोशिश करते हैं। गावस्कर ने आगे कहा कि कोहली को अपनी इस गलती को आखिरी गलती बना लेना चाहिए। हो सकता है कि इस समय कोहली का लक कोहली के साथ न हों।

खेलने से पहले बनाए योजना

गावस्कर ने कहा कि मुझे लगता है कि विराट को मैच में खेलने से पहले कुछ रणनीति बना लेनी चाहिए। कोहली को इस बारे में सोचना चाहिए कि बॉलर अगले दिन किस तरह की गेंदबाजी करने जा रहा है। इसके लिए आप क्रीज से बाहर रह सकते हैं लेकिन आप बल्लेबाजी की पूर्व-निर्धारित योजना के साथ जा सकते हैं, जिसका अर्थ है कि गेंदबाज को वहीं गेंदबाजी करनी होगी, जहां आप चाहते हैं। अगर वह लाइन लेंथ में गेंदबाजी नहीं करता है, तो आप मुश्किल में आ सकते हैं। गावस्कर ने आगे कहा कि क्रिकेट हमेशा सहज कार्रवाई के बारे में है, जब आप गेंदबाज की ताकत को समझने की कोशिश कर रहे होते हैं दिन के अंत तक ये एक सहज खेल बन जाता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk