PRAYAGRAJ: कोरांव के प्राथमिक विद्यालय खीरी में टीबी जांच के लिए शुक्रवार को 66 लोगों के बलगम का सैंपल लिया गया। पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत को 2025 तक टीबी मुक्त रखने का लक्ष्य है। इसी क्रम में दूर दराज के इलाकों में मरीजों को जागरुक करने के साथ उनकी जांच कराने का अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।

सभी के प्रयास से पूरा होगा अभियान

जिला क्षयरोग अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद को टीबी मुक्त बनाने के लिए अब हर स्तर पर जागरुकता अभियान का आयोजन किया जाना है। इसमें जिले के गांव और क्षेत्र में जाकर टीम लोगों को टीबी के प्रति जागरुक करेगी। उन्होंने कहा कि सभी के सफल प्रयास से अभियान पूरा किया गया है। चिंहित मरीजों को इलाज के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला कार्यक्रम समन्वयक एसके सेमसन ने बताया कि इस तरह के कैंप से दूर दराज गंाव के लोगों में जागरुकता लाई जा सकती है। रोग के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर ही जांच कर उचित कार्रवाई होगी। जिससे रोग को आगे बढ़ने से रोका जा सकेगा। इस दौरान एचआईवी के बारे में भी बताया गया। कैंप में डॉ। फिरोज आलम, आशीष, समर बहादुर सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।