- हेल्थ एटीएम से 100 रुपये में 18 बीमारियों की होगी जांच, कुछ ही देर में मिलेगी रिपोर्ट

VARANASI

अगर आप रोडवेज बस स्टैंड पर बस पकड़ने गये हैं तो दो मिनट अपने हेल्थ के लिए भी दे दीजिए। यहां आप अपने हेल्थ की जांच कर सकते हैं। इसके लिए मंगलवार को रोडवेज बस स्टैंड पर येलो हेल्थ एटीएम लगाया गया। बस स्टैंड पर आने वाले पैसेंजर्स 100 रुपये में 18 बीमारियों की जांच करा सकेंगे। यदि दो जांच नहीं कराते हैं तो यह राशि 50 रुपये हो जाएगी। येलो हेल्थ एटीएम में जांच कराने के साथ कुछ ही देर में जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट और सपना है कि हर व्यक्ति निरोग रहे। इसको लेकर ग्राम पंचायत स्तर से लेकर सार्वजनिक स्थलों पर येलो हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं। लखनऊ और कानपुर रोडवेज बस स्टैंड के बाद प्रदेश में बनारस रोडवेज बस स्टैंड पर इसे लगाया गया। कंपनी के मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बस स्टैंड पर येलो हेल्थ एटीएम लगा दिया गया है। एक-दो दिन के अंदर शुरू हो जाएगा। कहा कि वर्तमान परिवेश और भाग-दौड़ की जिंदगी में लोग समय से अपना उपचार नहीं करा पाते हैं। कुछ लोग जानबूझकर लापरवाही करते हैं और बीमारी गंभीर रूप ले लेती है। ऐसे में यहां जांच कराने में काफी हद तक लोगों को अपनी बीमारी के बारे में जानकारी मिल जाएगी।