-न रजिस्ट्रेशन का कागज दिखा सके न ही मौजूद मिले डाक्टर

-तेलियरगंज में स्वास्थ्य विभाग के टीम ने की कार्रवाई

-पूर्व में हुई छापेमारी पर चार के खिलाफ रिपोर्ट

ALLAHABAD: स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को तेलियरगंज एरिया में फर्जी तरीके से संचालित होने की शिकायत पर अविष्कार क्लीनिक एवं मैटरनिटी सेंटर पर छापेमारी की। मौके पर आशा सिंह नाम की अनक्वालिफाइड महिला मिली। डॉक्टर या स्टाफ नदारद रहा। पूछताछ में पता चला कि डॉक्टर साहब कहीं गए हैं। रजिस्ट्रेशन के कागज भी मौजूद नहीं था।

डिलीवरी को भर्ती मिली महिला

डिलीवरी के लिए भर्ती महिला मरीज भी मौके पर मिलीं। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्लीनिक के खिलाफ नोटिस जारी किया है। एसीएमओ डा। दीपेंद्र मालवीय, डॉ। आरसी पांडेय और स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जियालाल यादव टीम में मौजूद रहे। पूर्व में की गई छापेमारी के आधार पर शनिवार को जिले के चार झोलाछाप के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई। एसीएमओ डॉ। दीपेंद्र मालवीय ने बताया कि इनमें होलागढ़ थाने में यादव बाजार के एसके विश्वास, शंकरगढ़ थाने में डॉ। खतम सिंह, कौंधियारा थाने में अमित पैथोलॉजी और मेजा थाने में परम पैथोलॉजी के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। ये सभी बिना डिग्री इलाज और सेंटर संचालित करते पाए गए थे।